आलू रोकने के मामले में सीएम ने संज्ञान लिया : विधायक

गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से आलू का आयात झारखंड राज्य में बंद होने से बढ़ी परेशानी को देखते हुए व बंगाल बॉर्डर पर आलू के वाहन रोकने की खबरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:30 PM

गुमला. गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि पश्चिम बंगाल से आलू का आयात झारखंड राज्य में बंद होने से बढ़ी परेशानी को देखते हुए व बंगाल बॉर्डर पर आलू के वाहन रोकने की खबरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए झारखंड राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी से तत्काल मामले के निष्पादन करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से फोन पर बातचीत की है. साथ ही आलू का आयात बंद होने के मामले का निष्पादन करने के लिए कहा है. इसपर बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही एक कमेटी बनाकर आलू के मामले का निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा. विधायक ने कहा है कि जनता से जुड़े मुददों पर झारखंड के मुख्यमंत्री गंभीर हैं. जैसे ही उन्हें आलू की समस्या की जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत इस समस्या के समाधान की पहल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version