27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदाली में बने समाहरणालय भवन का आज सीएम करेंगे उदघाटन

गुमला प्रशासन ने कर ली है उदघाटन की पूरी तैयारी

गुमला प्रशासन ने कर ली है उदघाटन की पूरी तैयारी

गुमला.

गुमला शहर से पांच किमी दूर चंदाली में नया समाहरणालय भवन बन कर तैयार हो गया है. इसका उदघाटन पांच सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. साथ में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुखदेव भगत, विधायक भूषण तिर्की, विधायक चमरा लिंडा व विधायक जिग्गा सुसारन होरो भी उपस्थित रहेंगे. गुमला प्रशासन ने नये समाहरणालय भवन के उदघाटन की पूरी तैयारी कर ली है. सीएम पांच सितंबर को सिसई के पंडरानी आ रहे हैं. वहीं से ऑनलाइन उदघाटन करने की योजना है. उदघाटन के बाद उपायुक्त कार्यालय समेत जिला स्तरीय विभागीय कार्यालयों का नये समाहरणालय भवन में स्थानांतरण किया जायेगा. सीएम के आगमन और उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सुरक्षा व विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. इस निमित उपायुक्त ने बुधवार को चंदाली में नवनिर्मित समाहरणालय भवन में तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

प्रभात खबर ने 2017 में उठाया था मुद्दा:

वर्ष 1983 में गुमला शहर में स्टेडियम के पास समाहरणालय बना था. परंतु वर्ष 2017 के नवंबर महीने में यह भवन कंडम हो गया था. छत का प्लास्टर टूट कर गिरने व छत से पानी टपकने लगा था. उस समय छत का प्लास्टर व पोटिको टूट कर गिरने से कई अधिकारी व कर्मचारी के अलावा पुलिस अधिकारी भी घायल होने से बच गये थे. प्रभात खबर ने भवन की स्थिति पर सवाल खड़ा किया था. इसके बाद भवन प्रमंडल गुमला के इंजीनियरों ने कई चरणों में पुराने समाहरणालय भवन की जांच की थी. इसके बाद 22 नवंबर 2017 को पुराने समाहरणालय भवन को कंडम घोषित कर दिया गया था. उस समय के उपायुक्त श्रवण साय ने सरकार को पत्र लिख कर नये समाहरणालय भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा था. इधर, सात साल बाद अब नया समाहरणालय भवन बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें