फांसी लगा कर की आत्महत्या

फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:29 PM

रायडीह. प्रखंड में दो अलग स्थानों में दो लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसमें सिलम निवासी तेतरू उरांव (17) व सुरसांग थाना क्षेत्र के तुलमुंगा डुंबरटोली निवासी बलासियुस एक्का (57) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पहली घटना रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम गांव की है, जहां सिलम निवासी महतो उरांव के 17 वर्षीय पुत्र तेतरु उरांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना सुरसांग थाना क्षेत्र की तुलमुंगा डुंबरटोली की है, जहां डुंबरटोली निवासी बलासियुश एक्का ने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया.

हादसे में महिला घायल

गुमला. नगर भवन के समीप लाली देवी (65) को बाइक सवार ने धक्का मार दिया, जिससे लाली देवी का हाथ टूट गया है. लाली देवी को तत्काल माले नेता महेंद्रौ जैक्शन उरांव की मदद से गुमला पुलिस को सूचना देकर दोनों लड़कों को पकड़ कर गुमला थाना भिजवाया गया. धक्का मारने वाले बाइक सवार नगर प्रतापपुर महुआडाड़ निवासी पवन सिंह व अरमान टोप्पो है.

सड़क हादसे में वृद्ध की मौत

सिसई. थाना क्षेत्र के डड़हा गांव के समीप बुधवार की देर रात नेशनल हाइवे सड़क में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध बंदी मोचन बड़ाइक (72) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह बिरसा चौक रांची का रहने वाला था. सिसई के पिलखी मोड़ में भी उसका घर है. जानकारी के अनुसार रात को वह अकेले पैदल सिसई की ओर आ रहा था. इस क्रम में एक अज्ञात वाहन उसे ठोकर मार कर फरार हो गया. राहगीर जब उसके पास गये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस शव को उठा कर थाना ले आयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.

गोली का छर्रा लगने से बच्ची घायल, रिम्स रेफर

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सकरा पहाड़टोली गांव में अनुष्का कुमारी (आठ वर्ष) बंदूक के छर्रा लगने से घायल हो गयी. घायलावस्था में उसे रिम्स ले जाया गया. अनुष्का को जब गोली का छर्रा लगा, तो इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी और न ही गुमला के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. परिजनों ने बच्ची को एक निजी वाहन से गुमला के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जिस निजी क्लीनिक में बच्ची का इलाज हुआ. उक्त क्लीनिक के डॉक्टर ने भी पुलिस को गोली का छर्रा लगी बच्ची के निजी क्लीनिक में लाने की जानकारी नहीं देकर सीधे रांची रेफर कर दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत

गुमला.

गुमला थाना के तेतरबीडी कुसुमटोली निवासी द स्मार्ट डाग्नोस्टिक सेंटर के सफाई कर्मी मंगल मुंडा (28) बुधवार की देर शाम स्टेडियम के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version