फांसी लगा कर की आत्महत्या

अलग-अलग घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:09 PM

पालकोट

. थाना क्षेत्र की दक्षिणी भाग पंचायत के हरिजन टोली निवासी छोटू नायक (39) ने मंगलवार की सुबह घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गये. इधर, घटना की सूचना मिलते पुलिस केउंद डीपी स्थित श्मशान घाट पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि छोटू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस कारण वह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

पेड़ से गिर कर अधेड़ की मौत

गुमला

. लातेहार थाना के महुआडांड़ पुरोकला गांव निवासी मंजीत टोप्पो (45) करंज पेड़ से गिर कर घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे गुमला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते गुमला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की बहन अंकिता टोप्पो ने बताया कि वह सोमवार को गांव के करंज पेड़ में तुबिल (खाने वाला कीड़ा) को उतारने के लिए चढ़ा था, जहां से फिसल कर गिर जाने से वह घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी महुआडांड़ में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

बाइक सवार ने टायर दुकानदार को लगाया चूना

भरनो

. प्रखंड के डुंबो स्थित टायर दुकानदार को एक बाइक सवार ने चूना लगा कर चंपत हो गया. दरअसल मंगलवार की दोपहर 12 बजे बाइक पर एक युवक 12 वर्षीय बच्चे को बैठा कर टायर दुकान पर आया और दुकानदार से बाइक का दोनों टायर बदलवाया. 4000 रुपये में बात तय की. टायर बदलने के बाद युवक ने बच्चे को टायर दुकान में छोड़ कर पैसे लाने की बात कह फरार हो गया. दुकानदार ने सोचा की शायद बच्चा युवक का भाई होगा. जब शाम पांच बजे तक बाइक सवार युवक दुकान नहीं आया, तब दुकानदार को समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो गया. जब बच्चे से पूछताछ की गयी तो बच्चे ने बताया कि वह उक्त युवक को नहीं जानता है. वह उससे लिफ्ट लेकर अपनी फुआ के घर जा रहा था. बच्चे ने बताया कि वह बसिया प्रखंड के कुम्हारी से पैदल करंज गांव अपनी फुआ के घर आ रहा था, तभी बाइक सवार ने मुझे कहा कि बाइक पर बैठो करंज में छोड़ देंगे. परंतु वह उसे भरनो तक ले आया और टायर दुकान में छोड़ कर चला गया. बच्चा कुम्हारी के जबडांग गांव निवासी मुन्ना लोहरा का बेटा है. इधर, टायर दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है.

सर्पदंश से दो गंभीर, भर्ती

घाघरा.

दो अलग-अलग स्थानों पर सांप के डंसने से दो लोग गंभीर हो गये. इसमें नवाडीह निवासी सुनीता कुमारी (14) व बरसाटोली घाघरा निवासी संगीता कुमारी (18) शामिल हैं. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version