फांसी लगा कर की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के लावादाग गांव की घटना
घाघरा. थाना क्षेत्र के लावादाग गांव में परदेशी देवी ने बुधवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. मृतका के ससुर रंथू मुंडा ने बताया कि वह सुबह खेती-बारी के काम से घर से निकला था. उसकी बहू परदेशी देवी घर में छोटे-छोटे बच्चों के साथ अकेले थी. दिन के 10 बजे जब घर आये, तो देखा की घर की छप्पर में रस्सी के सहारे परदेशी झूल रही थी. घटना के कारणों का अभी तक पता नही चला है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है.