10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Common Man Issues: साहब, यह आप ही का गुमला शहर है, इधर भी ध्यान दीजिये

गुमला शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सड़क इनदिनों परेशानी की सबब बनी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आये दिन दुर्घटना के मामले सामने आते हैं. एसएस स्कूल मोड़ की सड़क का हाल बेहाल है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिले के अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है.

गुमला, दुर्जय पासवान : साहब, यह आप ही का शहर है. इधर भी ध्यान दीजिये. किस कदर लोग टूटी सड़क के कारण परेशानी झेल रहे हैं. कभी शहर भी घूम लीजिये. जी, हां हम बात कर रहे हैं गुमला शहर के सबसे महत्वपूर्ण व उपयोगी एसएस बालक हाई स्कूल मोड़ की सड़क की. यह सड़क शहर का मिनी बाइपास है. जब शहर का पालकोट रोड, मेन रोड व जशपुर रोड जाम हो जाता है, तो लोग इसी एसएस बालक हाई स्कूल व ज्योति संघ मार्ग की सड़क से आवागमन करते हैं. लेकिन, गुमला के लिए दुर्भाग्य की बात है. शासन व प्रशासन इस सड़क के नवनिर्माण, तो दूर मरम्मत की भी पहल नहीं किया. दुखद बात यह भी है कि सांसद व विधायक भी सड़क बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. नतीजा, शहर के लोग टूटी फूटी सड़क पर चलने को विवश है.

आये दिन इस रूट पर होते हादसे

दिन के उजाले में तो सड़क के गड्ढे नजर आ जाते हैं. लेकिन, जैसे ही शाम ढलते अंधेरा छाने लगता है सड़क के गड्ढे में जलजमाव के कारण पता ही नहीं चलता. जिस कारण आये दिन इस रूट पर हादसे हो रहे हैं. ज्योति मार्ग व एसएस बालक स्कूल मोड़ के समीप कई बड़ी व महत्वपूर्ण दुकानें है. शहर का देवी मंडप मंदिर भी है. बगल में श्री बड़ा दुर्गा मंदिर है. इस रास्ते से होकर जशपुर रोड, मेन रोड, पालकोट रोड व डीएसपी रोड आसानी से निकल सकते हैं. सबसे बड़ी बात की शहर की सबसे बड़ी स्कूल इसी सड़क पर है. जहां हजारों छात्र पढ़ते हैं. दर्जनों घर है. ज्योति संघ में श्रीगणेश पूजा, दुर्गोत्सव सहित कई बड़े उत्सव होता है. परंतु, इस सड़क के कारण पर्व त्योहार भी प्रभावित होता है. अभी श्रीगणेश पूजा व दुर्गोत्सव होने वाला है. यहां भव्य रूप से पूजा होती है. शहर की भीड़ यहां उमड़ती है. ऐसे में श्रद्धालुओं को टूटी फूटी सड़क से एक बार फिर दो-चार होना होगा.

Also Read: झारखंड : साहब, हम संकट में जी रहे हैं मदद कीजिए, गुमला के हरिजन कॉलोनी के लोग लगा रहे गुहार

एसडीओ के बदली होते ही सड़क बनने का सपना टूटा

गुमला के एसडीओ रवि आनंद थे. वे नगर परिषद गुमला के प्रभारी प्रशासक भी थे. लेकिन, एक साल पहले उनका स्थानांतरण दूसरे जिला हो गया. जब वे प्रभारी प्रशासक थे, तो वे गुमला शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों को बनाने की मुहिम शुरू किये थे. कई बड़ी सड़कें बनी भी. जहां लोग अब बिना किसी परेशानी के सफर करते हैं. वे जब प्रशासक थे तो ज्योति संघ मार्ग व एसएस बालक हाई स्कूल मोड़ की सड़क बनाने के लिए प्राक्कलन बनवाने की पहल शुरू कर दिये थे. लेकिन, इसी दौरान उनका स्थानांतरण हो गया और सड़क बनने का सपना भी अधूरा रह गया.

नप के पास फंड नहीं, आरईओ से बन सकती है सड़क

नगर परिषद गुमला के पास इतना फंड नहीं है कि वह उक्त सड़क को बनवा सके. क्योंकि नगर परिषद छोटी सड़कों को बनाने में सक्षम है. बड़ी सड़कों को बनाने के लिए हर समय फंड व नियम कानून की बात की जाती है. इसलिए गुमला के लोगों ने उक्त सड़क को आरइओ या पीडब्ल्यूडी से बनवाने की मांग किया है. जिससे सड़क मजबूत बने और लंबे समय तक सड़क न टूटे.

Also Read: झारखंड : टमाटर और अदरक की भी होने लगी चोरी, गुमला में नाबालिग सहित दो युवक गिरफ्तार

पूर्व चेंबर अध्यक्ष ने जांच की मांग की

इस संबंध में गुमला चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद गुमला ने शहर के कई इलाकों में पीसीसी सड़क बनवायी है. यह सड़क बनते के साथ टूट जाती है. हर एक-दो साल में पुन: नयी सड़क बनायी जाती है. लेकिन, जो महत्वपूर्ण सड़क है. उसे कभी नहीं बनाने की पहल की गयी है. इसकी जांच हो.

शहर की लाइफ लाइन की जल्द कायाकल्प होने की उम्मीद

वहीं, गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि गुमला में अभी नये उपायुक्त आये हैं. नगर परिषद के प्रशासक भी बदल गये हैं. नये अधिकारियों से उम्मीद व विश्वास है. ज्योति संघ मार्ग व एसएस बालक स्कूल मोड़ की सड़क को बनाने की पहल करेंगे. क्योंकि यह गुमला शहर की लाइफ लाइन सड़क है.

Also Read: गिरिडीह बस हादसा : स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर पर चल रही थी आउट ऑफ कंट्रोल बस, ले ली 4 लोगों की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें