मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए : डॉ लकड़ा

घाघरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:37 PM

घाघरा प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण घाघरा. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉक्टर आशा लकड़ा के झारखंड प्रवास के दौरान घाघरा प्रखंड कार्यालय का सोमवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार से विभागवार योजनाओं के संबंध में चर्चा की. डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासियों की सुरक्षा, संरक्षण और उनको न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग कार्य करती है. डॉक्टर लकड़ा ने मनरेगा से चल रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी मांगी. बीपीओ बेबी कुमारी ने चल रही सभी योजनाओं की जानकारी दी. कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र उरांव से कल्याण विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी ली. डॉक्टर आशा लकड़ा ने बीडीओ दिनेश कुमार व बीपीओ बेबी कुमारी से कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. मनरेगा मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया करने वाली योजना है. मौके पर सीओ आशीष मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर पाठक अरुणजय सिंह, आशीष सोनी, अमित ठाकुर, आकाश साहू, अमित सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version