लैंपस कार्यालय से कंप्यूटर व इनवर्टर चोरी

कार्रवाई करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:46 PM

गुमला. खड़िया पाड़ा स्थित लैंपस भवन में अज्ञात चोरों ने भवन की खिड़की का पल्ला तोड़ कर कार्यालय से कंप्यूटर सेट व इनवर्टर की चोरी कर ली. कार्यालय में कार्यरत सहायक निबंधन समिति की मंजु बिरजिनिया ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध गुमला थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे कार्यालय के अनुसेवक रमेश बड़ाइक व जिला सहकारिता कार्यालय के प्रधान सहायक शंकर प्रसाद चंदेल व रवि प्रकाश लकड़ा द्वारा कार्यालय पहुंचने के बाद देखा गया कि सहायक निबंधन कार्यालय कक्ष की खिड़की का ग्रिल को तोड़ कर पल्ला उखाड़ दिया गया है. अंदर घुसने पर कार्यालय कक्ष से कंप्यूटर व इनवर्टर व भवन में लगे सीसीटीवी के तार व बिजली के तारों की चोरी कर ली गयी है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 42 हजार रुपये है. उन्होंने अज्ञात चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version