गुमला के सिसई प्रखंड का हाल, एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान लेकिन विधायक नदारद
जिससे प्रखंड के नेशनल हाइवे में अवस्थित कुम्हार मोड़ से कुदरा मोड़, कुदरा बस्ती, भदौली बस्ती व एनएच के आसपास बसे गली मुहल्लों में पानी सप्लाई नहीं होने से हजारों कनेक्शनधारी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से समस्या का समाधान की गुहार के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं होने से लोगों मे भारी रोष है.
गुमला : विधायक जी, आपके क्षेत्र के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं. एक माह से जलमीनार से पेयजल आपूर्ति ठप है. प्रखंड के ग्रामीण परेशान हैं और विधायक नदारद हैं. यह हाल, सिसई प्रखंड का है. लोग मदद को पुकार रहे हैं. परंतु सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो दो महीने से क्षेत्र से गायब हैं. सिसई प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी से एक माह से पेयजलापूर्ति ठप है.
जिससे प्रखंड के नेशनल हाइवे में अवस्थित कुम्हार मोड़ से कुदरा मोड़, कुदरा बस्ती, भदौली बस्ती व एनएच के आसपास बसे गली मुहल्लों में पानी सप्लाई नहीं होने से हजारों कनेक्शनधारी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से समस्या का समाधान की गुहार के बाद भी इस पर कोई पहल नहीं होने से लोगों मे भारी रोष है.
प्रखंड के लोगों ने कहा : कनेक्शनधारी प्रवीण कुमार, मधुसूदन महतो, संतोष ओहदार, महावीर, अरविंद, महेंद्र, संजय, विजय कुमार ने बताया कि पूर्व में टंकी से पानी की सप्लाई एक घंटा की जाती थी. जिससे जरूरत भर पानी मिल जाता था. लेकिन गत एक माह से सप्लाई पूरी तरह से ठप होने से पानी की भारी किल्लत हो रही है. लोगों ने सप्लाई शुरू कराने की मांग की है.
ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय व इसके आसपास के क्षेत्रों में पीने के शुद्ध पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल व स्वच्छता विभाग के द्वारा वर्ष 2018 में 14 करोड़ की लागत से पानी टंकी का निर्माण कर लकेया, सिसई, भदौली व कुदरा पंचायत में करीब 43 किलोमीटर पाइप लाइन बिछा कर सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप पानी की सप्लाई करने के लिए स्थानीय स्तर पर चार कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है.
घर में पानी मिलने की उम्मीद में हजारों लोगों ने 310 रुपये देकर कनेक्शन लिया. सभी कनेक्शनधारियों को सामान्य रूप से पानी मिले. इसकी देख रेख करने के लिए चारों पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम जल समिति का गठन भी किया गया है. इसके बाद भी लोगों को पानी मुहैया नहीं हो रहा है.
वहीं विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि टंकी से लगातार जलापूर्ति दी जा रही है. कुछ लोगों के द्वारा जगह जगह बने चाभी को बंद कर एक तरफ पानी ले जाने व पाइप लाइन में मोटा छेद कर मोटर लगाकर पानी खींचने की सूचना मिल रही है. इधर, विधायक के फोन पर संपर्क किया गया. लेकिन बात नहीं हो सकी.