पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कल, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
Jharkhand News, रांची न्यूज : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से 11 जून (शुक्रवार) को राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. पार्टी कार्यकर्ता राज्यभर के सभी पेट्रोल पंप के सामने हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना गाइडलाइन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Jharkhand News, रांची न्यूज : पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से 11 जून (शुक्रवार) को राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. पार्टी कार्यकर्ता राज्यभर के सभी पेट्रोल पंप के सामने हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना गाइडलाइन और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
रांची के कांग्रेस भवन में बुधवार को आयोजित बैठक में डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि महंगाई के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. डॉ उरांव ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है, जबकि डीजल की कीमत पिछले 73 वर्षों में पहली बार तेजी से उसका पीछा कर रही है. यही कारण है कि आज लोग यह कहने लगे हैं कि कोई लौटा दे वर्ष 2014 का वह पुराना दिन.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि यूपीए शासनकाल में जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत उच्चतम दर पर थी, उस वक्त भी पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी नहीं बढ़ी थी. उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में जब कुछ पैसे की बढ़ोतरी होती, तो भाजपा के केंद्र से प्रखंड स्तर के नेता सड़कों पर उतर आते थे, वहीं आज भाजपा नेता मौन हैं और मन ही मन अपनी ही केंद्र सरकार को कोसने को विवश हैं.
बैठक में कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, आलोक दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, अमूल्य नीरज खलखो, कुमार गौरव, गुंजन सिंह, नेली नाथन, रवींद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, रमा खलखो, सुरेश बैठा, संगीता टोप्पो, कंचन,अनिता समेत अन्य मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra