जिला कांग्रेस कमेटी गुमला का संवाद आपके साथ कार्यक्रम
गुमला.
जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने गुरुवार को माहेश्वरी धर्मशाला लोहरदगा रोड गुमला में संवाद आपके साथ कार्यक्रम हुआ. इसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचु, मानस सिन्हा, रमा खलखो, भानु प्रताप बड़ाइक, संगीता जायसवाल, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, सच्चिदानंद, मुनेश्वर राम, सतीश बाल मुंजनी समेत अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम में सिसई प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी, बसिया प्रखंड अध्यक्ष विकास साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आजाद अंसारी, डॉक्टर अजय समेत अन्य वक्ताओं ने सिसई विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उतारने की मांग रखी. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि गांधी परिवार ने देश व देशवासियों के लिए बहुत कुछ किया है. गांधी परिवार के त्याग व बलिदान को देश में कौन नहीं जानता. हम सभी उस महान पार्टी के कार्यकर्ता हैं. जिस पार्टी में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे महान नेता थे. उनलोगों ने देश की अखंडता व प्रभुत्व के लिए अपने प्राण तक की आहूति दे दी. राजीव गांधी का आतंकवादियों ने सीना गोलियों से छलनी-छलनी कर दिया था. हम सभी उस पार्टी के सदस्य हैं. इसलिए किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. आपलोग खुद पर गर्व महसूस करें. उन्होंने कहा कि एक समय था कि देश में हमारी सरकार थी. उस समय भाजपा के एक-दो लोग सीटिंग पर्सन होते थे. परंतु अब पूरे देश में भाजपा राज कर रही है. अब हमें संगठित होकर बदलाव लाने की जरूरत है. कहा कि आनेवाले समय में कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ फिर से सत्ता में आयेगी. आलाकमान की नजरे सभी जगहों पर है, जिसका लाभ हमें जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नयी परिपाटी की शुरुआत की है, जिसमें बड़े नेता नीचे दर्शक दीर्घा में बैठेंगे और प्रखंड, पंचायत व बूथ अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे. पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचु ने कहा कि हमारे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को प्रदेश नेतृत्व की बड़ी जिम्मेवारी मिली है. उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेवारी को समझेंगे और पार्टी हित में काम करेंगे. मंच का संचालन जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने किया. मौके पर डॉक्टर अजय लाल सहदेव, कांग्रेस प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी, पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधायक वैरागी उरांव, नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, बॉबी भगत, सीता देवी, रोशन बरवा, राजनील तिग्गा, आशिक अंसारी, राजीव रंजन महतो, जेराल्ड संजय बाड़ा, रोहित उरांव, विष्णु राम, अरुण कुमार, हांदू भगत, अलबर्ट तिग्गा, भानु प्रताप बड़ाइक, मुरली मनोहर प्रसाद, गुलाम सरवर, दीपक विश्वकर्मा, मोहम्मद साहेब, मोहम्मद शदाब, अकील रहमान समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है