हवलदार पर शराबियों ने चाकू से किया हमला, रिम्स रेफर
शराब पीने से मना करने पर किया हमला
By Prabhat Khabar News Desk |
May 10, 2024 9:26 PM
शराब पीने से मना करने पर किया हमला
10 गुम 8 में. घायल कांस्टेबल.
प्रतिनिधि, गुमला
शहर से सटे फसिया पंचायत के लक्ष्मण नगर लिप्टस बगीचा के समीप गुरुवार की रात को चार शराबी युवकों ने लक्ष्मण नगर निवासी पुलिस लाइन चंदाली के हवलदार शशि साहू (28) पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. हमले के बाद शशि साहू अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए एक पड़ोस के घर में घुस गये. स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉ सुनील किस्कू ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नगर लिप्टस बगीचा के समीप कुछ युवक शराब पीते हुए हो-हल्ला कर रहे थे. तभी शशि साहू उन्हें उक्त स्थल पर शराब पीने से मना किया. हवलदार ने कहा यहां पारिवारिक लोग रहते हैं. हो-हल्ला से माहौल खराब होता है. इस बात को लेकर युवक आक्रोशित हो गये और ताबड़तोड़ हवलदार शशि के पेट व जांघ में चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल हवलदार शशि ने बताया हमला करने वाला युवक का नाम डुंडल है और वह चार दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है. वहीं तीन अन्य लोगों को वह नहीं पहचान पाया. ज्ञात हो कि लगभग एक वर्ष पूर्व इस स्थान पर खैनी नहीं देने के कारण गुमला कोर्ट के कर्मी की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को मामले की जानकारी हुई है. पुलिस ने फर्द बयान अभी तक नहीं मिलने पर कांड दर्ज नहीं किया है. पुलिस फिर भी मामले की छानबीन कर रही है. फर्द बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है