Loading election data...

नक्सल व लोकल क्राइम पर कंट्रोल करना गुमला पुलिस की होगी प्राथमिकता, नये एसपी एहतेशाम बकारिव ने संभाला पदभार

गुमला के 29वें एसपी के रूप में एहतेशाम बकारिव ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिले में पुलिस कार्यों की प्राथमिकता भी गिनायी. नक्सल और लोकल क्राइम को कंट्रोल करने पर जोर देने को कहा. पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल होने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2021 6:13 PM

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : गुमला जिले के नये एसपी एहतेशाम बकारिव ने रविवार को निवर्तमान एसपी हृदीप पी जनार्दनन से पदभार ग्रहण किये. श्री बकारिव गुमला जिले के 29वें एसपी के रूप में पदभार लिये. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए नये एसपी श्री बकारिव ने कहा कि निवर्तमान एसपी श्री जनार्दनन के कार्यकाल में गुमला में नक्सल व अपराध कम हुआ है.

नये एसपी एहतेशाम बकारिव ने कहा कि मेरी प्राथमिकता भी होगी कि जिस प्रकार नक्सल व लोकल क्राइम कंट्रोल में है. उसी प्रकार मैं अपने कार्यकाल में नक्सन व लोकल क्राइम को कंट्रोल करूंगा. पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल होगा. कहीं भी किसी को कोई परेशानी हो. वे मुझसे संपर्क कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ नक्सली बचे हैं, उसे भी जल्द खत्म करेंगे. उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने की भी अपील किये हैं. मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, डीएसपी प्राण रंजन, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर एसएन मंडल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : झारखंड के शहीद तेलंगा खड़िया के गांव को लिया गोद, परपोता की वृद्धा पेंशन स्वीकृत
कई इलाके नक्सल मुक्त हो गया है : हृदीप

निवर्तमान एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि मैं गुमला में एक साल से अधिक समय रहा. गुमला की पूरी पुलिस टीम ने बेहतर काम किया. जिसका परिणाम है कि गुमला के कई इलाके नक्सल मुक्त हो गये हैं. अभी हाल में ही 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव मारा गया. कामडारा व बसिया इलाके में नक्सली संगठन PLFI की गतिविधियां कम हुई है. मेरे लिए गुमला बेहतर रहा है. प्रशिक्षण के दौरान मैं गुमला में ही रहा. इसके बाद एसपी भी गुमला में ही बनकर आया और काम किया. गुमला के लोगों का पूरा सपोर्ट मिलता है.

शहर में क्राइम रोकने में सफल रहे

हृदीप पी जनार्दनन जब गुमला में एसपी बनकर आये, तो गुमला शहर में क्राइम अधिक था. उन्होंने कुछ दिन समझने का मौका लिया. इसके बाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार को गुमला सदर का थाना प्रभारी बनाये. एसपी द्वारा दी गयी जिम्मेवारी को मनोज कुमार ने बखूबी निभाया और गुमला शहर में क्राइम कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये. श्री जनार्दनन खुद गुमला शहर का भ्रमण करते थे. लोगों से मिलते थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version