खाना बनाने के दौरान गर्म माड़ में गिरी रसोइया
रिम्स रेफर
गुमला
. चैनपुर प्रखंड के आरसी प्राथमिक विद्यालय चितरपुर की रसोइया सुकुंदा कुजूर (38) शुक्रवार को विद्यालय में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन पका रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर गर्म माड़ में गिर गयी, जिससे उसका चेहरा जल गया. मौके पर मौजूद कर्मियों ने उसे बाहर निकाला, इसके बाद उसे चैनपुर के एक प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उपचार के बाद शनिवार को उसे सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया सदर अस्पताल में बर्न वार्ड की व्यवस्था नहीं है, जिससे उसका समुचित इलाज नहीं हो पायेगा. घायल महिला को लेकर आयी रसोइया संयोजिका गुमला जिलाध्यक्ष देवकी देवी ने कहा मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुई है. विभाग इसके इलाज का खर्च उठाये. देवकी देवी ने डीएसइ गुमला को आवेदन देने व इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है