23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना 978 नये मामले, 584 लोग हुए ठीक, 7 की हुई मौत

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में बुधवार (5 अगस्त, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 978 नये मामले मिले हैं. इसके इसके साथ ही राज्य में कोराेना संक्रमितों की कुल संख्या 15,048 पहुंच गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से अब तक कुल 136 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 9,086 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 584 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में बुधवार (5 अगस्त, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 978 नये मामले मिले हैं. इसके इसके साथ ही राज्य में कोराेना संक्रमितों की कुल संख्या 15,048 पहुंच गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से अब तक कुल 136 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 9,086 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 584 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.

978 नये मामले मिले

बुधवार को पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 978 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना की कुल संख्या 15,048 पहुंच गयी है. बुधवार को मिले 978 नये मामलों के तहत बोकारो जिले में 71, चतरा में 4, देवघर में 35, धनबाद में 6, दुमका में 26, पूर्वी सिंहभूम में 72, गढ़वा में 16, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 339, गुमला में 12, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 4, खूंटी में 27, कोडरमा में 6, लातेहार में 14, लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 33, पलामू में 51, रांची में 141, साहिबगंज में 25, सरायकेला में 9, सिमडेगा में 17 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 34 नये मामले मिले हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharhand : गोड्डा में कोरोना के 291 नये मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 531
7 लोगों की हुई मौत

बुधवार को राज्य में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से 136 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को जिन 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उनमें पूर्वी सिंहभूम जिले में 1, गिरिडीह में 1, खूंटी में 1, रांची में 3 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 1 व्यक्ति की मौत कोराेना से हो गयी है.

584 लोगों ने कोरोना को दी मात

राज्य में बुधवार को 584 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही 5,826 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए हैं. बुधवार को ठीक हुए लोगों में बोकारो जिले में 14, देवघर में 71, दुमका में 2, पूर्वी सिंहभूम में 50, गढ़वा में 1, गिरिडीह में 91, गोड्डा में 101, गुमला में 5, हजारीबाग में 31, खूंटी में 10, कोडरमा में 6, पाकुड़ में 22, रामगढ़ में 4, रांची में 128, सरायकेला में 11, सिमडेगा में 31 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 6 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए.

राज्य में 9,086 एक्टिव केस

राज्य में बुधवार तक 9,086 एक्टिव केस शेष है. इसके तहत बोकारो जिले में 213, चतरा में 216, देवघर में 387, धनबाद में 532, दुमका में 125, पूर्वी सिंहभूम में 1704, गढ़वा में 305, गिरिडीह में 116, गोड्डा में 421, गुमला में 286, हजारीबाग में 412, जामताड़ा में 76, खूंटी में 207, कोडरमा में 359, लातेहार में 242, लोहरदगा में 86, पाकुड़ में 213, पलामू में 300, रामगढ़ में 281, रांची में 1813, साहिबगंज में 202, सरायकेला में 184, सिमडेगा में 148 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 262 एक्टिव केस है.

रांची में 141 पॉजिटिव मामले

बुधवार को रांची जिले में कोरोना के 141 नये मामले मिले हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि सीएम हाउस, आरसीएच नामकुम, करम टोली, हरमू और बरियातू से हुई है. वहीं, 128 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इस तरह से रांची में अब तक 883 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.

पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना से चौथी मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल के फीमेल वार्ड में भर्ती एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की बुधवार की सुबह 10 बजे इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत के बाद जब सदर अस्पताल द्वारा वृद्ध महिला की ट्रूनेट मशीन से जांच करायी गयी, तो मृतिका कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. मृतिका चाईबासा के ही गुट्टूसाईं स्थित कल्याणपुर दारूभट्टी के समीप की रहने वाली है. बताया गया कि मृतिका पिछले 2-3 दिनों से लगातार बीमार थी. उन्हें बुखार के साथ खांसी भी थी. इसके बाद वृद्धा को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के भर्ती कराया था.

खूंटी में ठीक हुए कोरोना संक्रमितों को सम्मानपूर्वक किया गया विदा

खूंटी जिले के एरेंडा स्थित डीसीएचसी से बुधवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोग स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा गया. वहीं, मुरहू प्रखंड के कोरेंटिन सेंटर से 13 स्वस्थ हुए मरीजों को सम्मानपूर्वक विदा किया गया. इस दौरान सभी को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करने संबंधी दिशा- निर्देश भी दिये गये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें