12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना ने बदले संस्कार : दुल्हन का 17वां श्रृंगार बना मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग के साथ हुए 7 फेरे

गुमला : कोरोना महामारी ने शादी विवाह के संस्कार बदल दिया है. इसका नजारा सोमवार को नागफेनी जगन्नाथ मंदिर में देखने को मिला. वर-वधू ने सात फेरे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए लिये. वहीं, दुल्हन का 17वां श्रृंगार मास्क बन गया है. पहले दुल्हन केवल सोलह श्रृंगार करती थी. पुजारी भी मास्क पहनकर शादी के सभी मंत्र पढ़ रहे थे. बाराती व शराती की तरफ से पहुंचे 15-15 लोग भी मास्क पहने हुए थे. पढ़ें, प्रभात खबर के गुमला ब्यूरो दुर्जय पासवान व सिसई प्रतिनिधि प्रफुल भगत की रिपोर्ट...

गुमला : कोरोना महामारी ने शादी विवाह के संस्कार बदल दिया है. इसका नजारा सोमवार को नागफेनी जगन्नाथ मंदिर में देखने को मिला. वर-वधू ने सात फेरे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए लिये. वहीं, दुल्हन का 17वां श्रृंगार मास्क बन गया है. पहले दुल्हन केवल सोलह श्रृंगार करती थी. पुजारी भी मास्क पहनकर शादी के सभी मंत्र पढ़ रहे थे. बाराती व शराती की तरफ से पहुंचे 15-15 लोग भी मास्क पहने हुए थे. पढ़ें, प्रभात खबर के गुमला ब्यूरो दुर्जय पासवान व सिसई प्रतिनिधि प्रफुल भगत की रिपोर्ट…

नागफेनी मंदिर में दो दिनों से शादी विवाह की रस्में पूरी की जा रही है. जहां दूल्हा व दुल्हन पक्ष वाले पूरी सावधानी बरत रहे हैं. सिसई प्रखंड के नागफेनी मंदिर में दो दिन में सात जोड़ियों की शादी हुई. जिसमें शनिवार को चार व रविवार को तीन जोड़ियां एक दूजे के हुए. वहीं, 15 जून को और आठ जोड़ी की शादी मंदिर में होनी है. जिनके घर में शादी है. उन लोगों ने प्रशासन से अनुमति ली है.

इसके बाद शादी-विवाह की रस्मों को पूरा कर रहे हैं. नागफेनी मंदिर में जो शादियां हुई हैं. उसमें बराती व शराती गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे हैं. हालांकि लॉक डाउन अवधि में किस प्रकार शादियां हो रही है. इसे देखने के लिए कई लोग बेवजह भीड़ जुटा रहे हैं. फिर भी बाराती व शराती पार्टी कोरोना महामारी से बचने के लिए एहतियात बरत रहे हैं.

एक-एक कर तीन जोड़ियों की हुई शादी

रविवार को तीन जोड़ियों की शादी हुई. शादी की सभी रस्में पंडित चक्रधर पंडा एवं मनोहर पंडा ने संयुक्त रूप से निभाते हुए हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से निभायी. शादी का सभी कार्यक्रम मंदिर परिसर से बाहर चबूतरे पर बारी-बारी से हुआ. शादी कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन सहित सभी लोग मास्क पहनकर व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए शामिल हुए.

लॉकडाउन के नियमों का पालन हुआ है : व्यवस्थापक

मंदिर के व्यवस्थापक सुशील पंडा ने बताया कि विवाह कार्यक्रम को लेकर वर-वधू पक्ष के लोग रविवार की सुबह ही मंदिर पहुंच गये थे. उन लोगों ने शादी करा देने का आग्रह किया. मैंने लॉकडाउन का हवाला देते हुए शादी कराने में असमर्थता जतायी. परंतु वर-वधू के पक्ष के द्वारा शादी का परमिशन मिलने की जानकारी देने पर दोनों पक्ष के पांच-पांच लोगों के बीच शादी संपन्न करायी गयी. इस दौरान मंदिर के बाहर ही सभी कार्यक्रम हुए. शादी संपन्न होने के बाद अंत में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन भगवान के दर्शन करने मंदिर के अंदर गये.

रविवार को इन जोड़ियों की हुई शादी

  • गुमला निवासी मुकुटधारी सिंह के पुत्र गणपत सिंह के साथ चटकपुर निवासी राम लखन सिंह की पुत्री राधा कुमारी की शादी हुई.

  • जशपुर जिला निवासी सुखदेव शिखर के पुत्र दिलेश्वर शिखर का विवाह रांची निवासी रामकुमार सिंह की पुत्री संध्या कुमारी के साथ हुआ.

  • हेहल रांची निवासी रामचंद्र साहू के पुत्र आलोक साहू की शादी गुमला निवासी रामलाल साहू की पुत्री प्रतिभा कुमारी के साथ हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें