Coronavirus in Jharkhand : रांची : रांची समेत झारखंड में मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को कोरोना विस्फोट हुआ है. रांची में रिकॉर्ड 106 नये मामले सामने आये हैं, वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 374 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 6 लोगों की मौत एक दिन में हुई है. एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 6,195 पहुंच गयी है. वहीं, 6 लोगों की मौत के साथ इसकी संख्या 61 पहुंच गयी है. इस बीच एक राहत भरी खबर है कि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनकी पुत्री की काेरोना जांच की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी.
मंगलवार को मिले काेरोना के नये मामलों में रांची में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. रांची जिले में सबसे अधिक 106 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बोकारो जिले में 2, चतरा में 10, देवघर में 7, धनबाद में 16, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 11, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 35, गुमला में 5, हजारीबाग में 10, खूंटी में 2, कोडरमा में 5, लातेहार में 19, लोहरदगा में 8, पाकुड़ में 65, पलामू से 7, रामगढ़ में 10, साहिबगंज में 17, सरायकेला में 12, सिमडेगा में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 11 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
राज्य में मंगलवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत की संख्या 61 पहुंच गयी है. इसके तहत जमशेदपुर में 2, सरायकेला- खरसावां जिला में 2, धनबाद में 1 और रांची में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या मिल रही है, उस रफ्तार से लोग ठीक नहीं हो रहे हैं. लेकिन, कुछ राहत की खबर जरूर मिल रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 107 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,942 पहुंच गयी है. मंगलवार को ठीक हुए लोगों में बोकारो जिला से 2, देवघर से 8, दुमका से 7, पूर्वी सिंहभूम से 12, गिरिडीह से 20, गोड्डा से 2, हजारीबाग से 21, कोडरमा से 10, पलामू से 1, रामगढ़ से 10, सरायकेला से 3 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 11 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3200 के करीब है. इसके तहत बोकारो जिले में 77, चतरा में 142, देवघर में 48, धनबाद में 226, दुमका में 15, पूर्वी सिंहभूम में 566, गढ़वा में 187, गिरिडीह में 114, गोड्डा में 51, गुमला में 67, हजारीबाग में 187, जामताड़ा में 13, खूंटी में 13, कोडरमा में 138, लातेहार में 160, लोहरदगा में 84, पाकुड़ में 110, पलामू से 20, रामगढ़ में 107, रांची में 634, साहिबगंज में 91, सरायकेला में 61, सिमडेगा में 29 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 52 एक्टिव केस है.
इससे पहले 15 जुलाई को राज्य में 330 नये कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके अलावा 17 जुलाई को 305, 13 जुलाई को 204, 14 जुलाई को 268, 16 जुलाई को 229, 18 जुलाई को 289, 19 जुलाई को 200, 20 जुलाई को 222, 11 जुलाई को 162, 10 जुलाई को 156, 9 जुलाई को 170, 8 जुलाई को 119, 7 जुलाई को 155 कोरोना संक्रमित मिले थे.
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, होम आइसोलशन पर रखी गयी उनकी बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. संभावना है कि बुधवार को रिम्स के कोविड वार्ड से मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छुट्टी मिल सकती है.
Posted By : Samir ranjan.