19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : रांची में कोरोना के रिकॉर्ड 231 नये मामले, झारखंड में आज मिले कुल 686 संक्रमित

Coronavirus in Jharkhand : मंगलवार को रांची समेत झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं. झारखंड में एक दिन में 686 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, वहीं, रांची में 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल संख्या 9,563 पहुंच गयी है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में राज्य में 179 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि हजारीबाग में एक व्यक्ति की मौत कोराेना संक्रमण से हुई है.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : मंगलवार को रांची समेत झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आये हैं. झारखंड में एक दिन में 686 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, वहीं, रांची में 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल संख्या 9,563 पहुंच गयी है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में राज्य में 179 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि हजारीबाग में एक व्यक्ति की मौत कोराेना संक्रमण से हुई है.

रांची में मिले रिकॉर्ड 231 मामले

मंगलवार को मिले 686 लोगों में बोकारो जिले में 3, चतरा में 12, धनबाद में 3, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 8, गढ़वा में 12, गिरिडीह में 82, गोड्डा में 2, गुमला में 9, हजारीबाग में 65, जामताड़ा में 4, खूंटी में 5, कोडरमा में 42, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 17, पलामू में 121, रामगढ़ में 3, रांची में 231, सरायकेला में 5, सिमडेगा में 47 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,563 पहुंच गयी है.

Also Read: रांची में शुरू हुआ कोरोना का प्लाज्मा ट्रीटमेंट, मंत्री मिथिलेश ठाकुर नहीं कर सकेंगे प्लाज्मा डोनेट
179 लोग हुए स्वस्थ

मंगलवार को राज्य में कोरोना को 179 लोगों ने मात भी दी है. अब राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,984 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 179 लोगों में बोकारो जिले में 6, धनबाद में 22, पूर्वी सिंहभूम में 15, गिरिडीह में 13, हजारीबाग में 4, जामताड़ा में 2, खूंटी में 4, रांची में 59, साहिबगंज में 39, सिमडेगा में 4 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 13 लोग ठीक हुए हैं.

राज्य में 5,485 एक्टिव केस

राज्य में 5,685 एक्टिव केस है. इसके तहत बोकारो जिले में 67, चतरा में 123, देवघर में 72, धनबाद में 285, दुमका में 23, पूर्वी सिंहभूम में 940, गढ़वा में 233, गिरिडीह में 226, गोड्डा में 90, गुमला में 189, हजारीबाग में 302, जामताड़ा में 29, खूंटी में 31, कोडरमा में 260, लातेहार में 125, लोहरदगा में 113, पाकुड़ में 141, पलामू में 208, रामगढ़ में 188, रांची में 1394, साहिबगंज में 105, सरायकेला में 123, सिमडेगा में 95 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 92 एक्टिव केस है.

रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिम्स में यह पहला कदम है. राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इसकी शुरुआत की जायेगी. प्लाज्मा थेरेपी सेंटर के उद्घाटन से अब झारखंड में भी कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज इस थेरेपी (Plasma treatment ) से रिम्स में हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों को 1000 रुपये दिये जायेंगे.

बुधवार को पलामू में डायग्नोस्टिक लैब का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे सीएम

29 जुलाई को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड 19 डायग्नोस्टिक लैब का ऑनलाइन उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3 बजे लैंब का ऑनलाइन उद्घाटन होगा. उद्घाटन के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वाईरोलोजी तथा कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब काम करने लगेगा. पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि लैब खुल जाने से पलामू वासियों का कोविड टेस्ट यहीं जिले में मुमकिन हो सकेगा. जो पलामू के लिए गर्व की बात होगी. मालूम हो कि इसके कोरोना का सैंपल जांच रिम्स से होता था. लैब के चालू हो जाने से अब यह मेदिनीनगर में ही संभव होगा. इससे समय की बचत होगी. वहीं, टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ेगी. इसको लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने लैब का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद पदाधिकारियों को उद्घाटन कार्यक्रम संबंधी दिशा- निर्देश भी दिया था.

Also Read: युवती को थप्पड़ मारने वाले बरहेट थाना प्रभारी पर दर्ज होगा केस
चतरा में एक जमादार समेत 8 लोग कोरोना संक्रमित

चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी थाना के एक जमादार समेत 8 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. काेरोना पॉजिटिव पाये गये सभी लोगों को चतरा के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. पिछले 3 दिन में थाना के 13 कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. पुलिस कर्मियों के संक्रमित पाये जाने के बाद थाना परिसर में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. थाना के पुलिसकर्मी के कोराेना संक्रमित पाये जाने के बाद इंस्पेक्टर केपी चौधरी एवं थानेदार सचिन दास समेत कई पुलिस अधिकारी एहतियात के तौर पर होम कोरेंटिन हो गये हैं.

मरकच्चो थाना के 6 पुलिस कर्मी सहित 14 संक्रमित

मंगलवार को कोडरमा के मरकच्चो थाना के 6 पुलिस कर्मी सहित 14 संक्रमित पाये गये हैं. सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन एवं अलग-अलग जगहों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट कीट से जांच हुई. इधर, बढ़ रहे मामलों के बीच अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर भी प्रशासन लगातार प्रयासरत है. डोमचांच महिला कालेज व आईटीआई कालेज में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के बाद कोडरमा के लोकाई में स्थित आईटीआई कालेज को भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को सेंटर बनाने को लेकर चल रही तैयारियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें