Loading election data...

गुमला में 18 + वालों को कल से लगेगा कोरोना वैक्सीन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि वर्तमान में 2138 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 29 मरीजों को उच्चतम ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं सामान्य बेडों पर इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 व ऑक्सीजन युक्त बेडों पर ईलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 है. उपायुक्त ने होम आइसोलेशन में रहनेवाले कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में होम आइसोलेशन में निवासरत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2097 है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2021 1:04 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन गुमला काम कर रही है. जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. जिला प्रशासन का लक्ष्य यह है कि गुमला जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित किसी भी मरीज को ऑक्सीजन युक्त बेड तक जाना न पड़े. इसके लिए निरंतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है.

जिसमें से 1800 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सहिया के माध्यम से मेडिकल किट उनके घर-घर जाकर उपलब्ध करा दिया गया है. होम आइसोलेशन में रहनेवाले मरीजों को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से सूचना भवन गुमला में संचालित जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मरीजों का सतत अनुश्रवण व उनके स्वास्थ्य की दैनिक निगरानी, सदर अस्पताल में संचालित कोविड चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किया जा रहा है.

होम आइसोलेशन में निवासरत मरीजों में से किसी भी व्यक्ति का ऑक्सीजन का स्तर असामान्य नहीं होने की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि 14 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में गुमला जिले में आगामी 14 मई से होने वाले टीकाकरण अभियान में लाभार्थियों को टीका प्राप्त करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.

साथ ही उन्होंने जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रातिंयों को निराधार बताते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित तथा कारगर है. डीसी ने कहा कि मैंने स्वयं टीकाकरण के दोनों डोज लिये हैं. टीके से शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है टीका लगवाना.

उन्होंने आमजनों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करने तथा उन्हें निर्भीक होकर टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित किया. उपायुक्त ने जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उत्तम इलाज हेतु जिले के सभी सेवानिवृत्त चिकित्सकों, नर्स एवं पारा मेडिकल कर्मियों को, जो स्वेच्छा से अपनी सेवा देना चाहते हैं. उन्हें अपना आवेदन जिला प्रशासन के समक्ष भेजने की अपील की. उपायुक्त ने जिले के सभी व्यापारियों एवं व्यवसायियों को कोरोना काल में खाद्यान्न एवं दवाओं की जमाखोरी व कालाबाजारी न करने की चेतावनी दी है.

उन्होंने जांच के क्रम में जमाखोरी या कालाबाजारी करते हुए पाये जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत संबंधित व्यापारियों एवं व्यवसायियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे राज्य में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगातार ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों में जाने के क्रम में मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

उपायुक्त ने आमजनों से दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने की हिदायत दी. उन्होंने ऑक्सीजन युक्त बेडों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. वर्तमान में जिला कोविड अस्पताल में 46 ऑक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था की गयी है. जिसमें से वर्तमान में 14 ऑक्सीजन युक्त बेडों पर कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीज इलाजरत हैं. गुमला में 18 + वालों को कल से लगेगा कोरोना वैक्सीन तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Next Article

Exit mobile version