सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की कंपनियों को लिखा पत्र, सीएसआर फंड से 18-45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दिलाने में करें मदद
Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में कार्यरत विभिन्न कंपनियों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि कंपनियां सीएसआर फंड के तहत अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 18-45 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दिलाने में मदद करें.
Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में कार्यरत विभिन्न कंपनियों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि कंपनियां सीएसआर फंड के तहत अपने-अपने कार्य क्षेत्र में 18-45 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दिलाने में मदद करें.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज पूरा देश इस महामारी से जूझ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर भयावह रही है. राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के साथ इस महामारी का सामना किया और निरंतर कर रही है. सभी को जीवन का अधिकार है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने राज्यवासियों के लिए जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सभी को निःशुल्क वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसे में अब जरूरत है कि राज्य सरकार और कॉरपोरेट सेक्टर लोगों के हित में एक साथ कार्य करें. झारखंड में कार्यरत कंपनियां जागरूकता के प्रसार के साथ लोगों को वैक्सीनेशन दिलाने में मदद करें. सरकार वैक्सीनेशन के लिए लॉजिस्टिक में कंपनियों को हर तरह से सहयोग करेगी, ताकि हर जरूरतमंद झारखंडवासी को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लग सके. इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री ने झारखंड की विभिन्न कंपनियों को पत्र लिखकर सहयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीत सकते हैं.
झारखण्ड राज्य में कार्य कर रही कंपनियों को आगे आकर CSR मद के अंतर्गत लोगों (18-45 वर्ष) को टीका लगाने में सरकार को सहयोग हेतु मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM ने पत्र लिखा है।
मिलकर हम कोरोना से इस लड़ाई पर विजय पायेंगे। सभी से अपील है इस मुहिम में साथ दें। pic.twitter.com/v7KxV5wAUb
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) May 27, 2021
Posted By : Guru Swarup Mishra