Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान, वैक्सीन को सीएम हेमंत सोरेन ने बताया वरदान
Corona Vaccination In Jharkhand, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने वैक्सीन को वरदान बताया. रांची सदर अस्पताल की सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को पहली कोरोना वैक्सीन लगायी गयी. सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. सभी 48 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आज पहले दिन 4800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. धनबाद में कोरोना की पहली वैक्सीन नहीं लेने पर सफाईकर्मी धजरंगी हाड़ीअड़ गया. अधिकारियों के मनाने पर वह टीका लिया.
मुख्य बातें
Corona Vaccination In Jharkhand, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने वैक्सीन को वरदान बताया. रांची सदर अस्पताल की सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को पहली कोरोना वैक्सीन लगायी गयी. सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. सभी 48 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. आज पहले दिन 4800 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जायेगी. धनबाद में कोरोना की पहली वैक्सीन नहीं लेने पर सफाईकर्मी धजरंगी हाड़ीअड़ गया. अधिकारियों के मनाने पर वह टीका लिया.
लाइव अपडेट
वरदान साबित होगी वैक्सीन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में आज देश को कोरोना संक्रमण की वैक्सीन मिल ही गई. आज यह वैक्सीन हमारे राज्य में भी प्राप्त हुआ और इसकी शुरुआत रांची के सदर अस्पताल से हुई. इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का हाल जाना. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन देश के लिए वरदान साबित होगी. मुख्यमंत्री ने आज रांची के सदर अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.
हाउसकीपिंग स्टाफ दीपक को पहला टीका
जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए निबंधित सौ सफाई कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने की शुरुआत आज शनिवार सुबह 11:30 बजे से की गई. पहला टीका अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ दीपक जाल को लगाई गई.
पहली वैक्सीन नहीं लेने पर अड़ा सफाईकर्मी, मनाने पर लिया टीका
धनबाद के तोपचांची स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाईकर्मी धजरंगी हाड़ी कोरोना का पहला टीका नहीं लेने पर अड़ गया. उनसे कहा कि वह फिट है. इसलिए वह कोरोना का टीका नहीं लेगा. इस दौरान अधिकारियों ने उसे काफी देर तक समझाया. इसके बाद उसने वैक्सीन ली.
महिला सफाईकर्मी कुसुम देवी को पहला टीका
कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने कोरोना को लेकर महाटीकाकरण अभियान की शुरुआत की. पहला टीका सदर अस्पताल की महिला सफाई कर्मी कुसुम देवी को लगाया गया. जिले में फिलहाल दो जगहों सदर अस्पताल और सीएचसी कोडरमा में बनाया गया है सेशन साइट. 100 -100 लोगों को वैक्सिन का पहला डोज देने का लक्ष्य है. सोमवार से 5 जगहों पर टीकाकरण कार्य शुरू होगा.
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा को पहला टीका
चतरा के उपायुक्त दिव्यांशु झा ने सिमरिया में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया. सबसे पहले कोरोना का टीका चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा को दिया गया. इसके बाद बारी-बारी से स्वास्थ्य कर्मी को दिया जा रहा था. पहले दिन सौ लोगों को कोरोना टीका दिया जाएगा.
दो केंद्रों पर कोरोना का टीका
हजारीबाग जिले में कोरोना टीका के लिए 2 केंद्र बनाया गया है. हजारीबाग शहर में सदर अस्पताल परिसर और विष्णुगढ़ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र दोनों टीका केंद्रों में 3300 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. प्रत्येक दिन दोनों टीका केंद्र में 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
सरायकेला में सफाईकर्मी चन्दन करूवा को पहला टीका
सरायकेला सदर अस्पताल में सफाईकर्मी चंदन कारवां को पहला टीका दिया गया, जबकि दूसरे नम्बर में एएनएम अंबिका कुमारी को दिया गया. टीकाकरण केंद्र में डीसी इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार कई अधिकारी मौजूद रहे.
हजारीबाग में अभिषेक शर्मा को पहला टीका
हजारीबाग में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. हजारीबाग शहर कोरोना वैक्सीन केंद्र में पहला टीका अभिषेक शर्मा को लगा.
कोरोना टीका लगाने को लेकर उत्साहित
रांची के नामकुम में सहिया पॉलिना लकड़ा ने बताया कि कोरोना की वजह से पूरे विश्व में हाहाकार था. कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में लगवाने का मौका मिलने से काफी उत्साहित हूं. सखिया देवी ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हूं. सुबह साढ़े सात बजे इसकी जानकारी मिली. परिवार के सदस्यों ने मेरा मनोबल बढ़ाया.
सरायकेला में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू
सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया. जिले में बनाए गए दो केंद्र सरायकेला सदर अस्पताल व कुचाई सीएचसी में टीकाकरण शुरू किया गया. प्रत्येक केंद्र में पहले दिन 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जा रहा है.
बारियातू में डॉ अशोक ओड़िया को पहला टीका
लातेहार जिले के बरवाडीह और बारियातू प्रखंड में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई. बारियातू में डॉ अशोक ओड़िया और बारियातू में ड्रेसर कुंदन कुमार को पहला टीका लगा.
200 को टीका लगाने का लक्ष्य
लोहरदगा के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि जिला के दोनों टीकाकरण बूथों पर 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र में पहला टीका समहिला स्वास्थ्य कर्मी मनीषा देवी को टीका लगाया गया. जिला के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीका हर कोई लगाएं. इसमें किसी तरह की साइड इफेक्ट नहीं है जो भी अफवाह है, वह पूरी तरह से गलत है. बेझिझक लोग टीका लगाने टीकाकरण केंद्र में पहुंच रहे हैं .आप भी अवश्य किसी भी भय के बिना टीका लगवाए.
लोहरदगा में स्वास्थ्य कर्मी मनीषा देवी को लगा पहला टीका
लोहरदगा में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए आज से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पहले दिन लोहरदगा में दो स्थानों (बूथों) लोहरदगा समाहरणालय परिसर स्थित ओल्ड मेसो बिल्डिंग और कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं. हर बूथ पर एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने फीता काटकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वास्थ्य कर्मी मनीषा देवी को पहला टीका लगा .
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोमरा असुर को पहला टीका
गुमला जिले में सदर अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सोमरा असुर को कोरोना का पहला टीका लगा. सोमरा असुर विलुप्त प्राय आदिम जनजाति से आते हैं.
बोकारो में दो केंद्रों पर टीकाकरण
बोकारो जिले में आज पीएम नरेन्द्र मोदी के उद्धाटन करने के साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य की टीम मौजूद रही. डीसी राजेश कुमार सिंह ने सभी का उत्साह बढ़ाया. जहां पहले जिले के तीन सेंटरो में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होनी थी, लेकिन आज दो सेंटर पर ही टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. एक चंदनकियारी प्रखंड का सीएचसी और दूसरा सदर अस्पताल बोकारो. जहां दोनों जगहों से 100 - 100 स्वास्थ्यकर्मियो का चयन किया गया है. इसको लेकर दोनो जगहो पर टेंट व अन्य व्यवस्था की गई थी. बताते चलें कि प्रथम फेज को लेकर जिले से सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालो को मिलाकर कुल 11543 लोगो की सूची भेजी गयी है.
सफाई कर्मी चंदन करवा को पहला टीका
सरायकेला में पहला टीका सफाई कर्मी चंदन करवा को दिया गया. दूसरे नम्बर पर एएनएम अम्बिका कुमारी को कोरोना वैक्सीन दी गयी.
सफाईकर्मी एलिश बोदरा को पहला टीका
झारखंड के जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहला टीका मेडिकल कॉलेज की सफाई कर्मी एलिश बोदरा को लगाया गया. पहले दिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सौ और टीएमएच में सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
मरियम गुड़िया को पहला टीका
झारखंड में रांची सदर अस्पताल की सफाई कर्मचारी मरियम गुड़िया को पहली कोरोना वैक्सीन लगायी गयी. खूंटी जिले में पहला टीका चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अजय राम को दिया गया.
बोकारो में महिला कर्मी अनु कुमारी को पहली वैक्सीन
बोकारो एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और चंदनकियारी सीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया. एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में उपायुक्त की मौजूदगी में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गयी. कोविड केयर सेंटर की महिला कर्मी अनु कुमारी और आईएमए की अध्यक्ष डॉ मीता सिन्हा वैक्सीन दी गयी.
कोरोना से बचाव का टीका
पलामू के उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर कोविशील्ड टीका सुरक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा तो है ही, इसके साथ अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और सामुदायिक संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर अभ्यास पर भी जोर देना महत्वपूर्ण है.
घबराने की जरूरत नहीं
पलामू के उपायुक्त ने कहा कि टीका को लेकर किसी तरह से डरने या घबराने की बात नहीं है. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि टीका को लेकर किसी तरीके की भ्रम या अफवाह नहीं फैलाएं. टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य खतरनाक वायरस के संक्रमण से व्यक्ति को बचाना है, क्योंकि यह टीका सबसे पहले जनस्वास्थ्य की देखभाल में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को ही दिया जा रहा है.
टीकाकरण को लेकर टीम तैनात
टीकाकरण को लेकर नंबर आने पर ही वैक्सीनेशन रूम में जाएंगे, जहां उन्हें टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. यदि कोई प्रतिक्रिया होती है, तो तुरंत रिकवरी रूम में ले जाया जाएगा, जहां उनकी जांच कर चिकित्सक द्वारा समुचित इलाज किया जाएगा.
इन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा
कोविशील्ड टीका लेने के लिए निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्र स्थल पर चिन्हित लाभुक को रजिस्ट्रेशन की जांच होगी. उन्हें मास्क दिया जाएगा. उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा और वे प्रतीक्षा रूम में बैठकर अपनी बारी का तब तक प्रतीक्षा करेंगे, जब तक उनकी बारी नहीं आ जाती है.
वैक्सीनेशन के बाद रहेगी पूरी नजर
नंबर आने पर उन्हें टीकाकरण कक्ष में ले जाया जायेगा और वहां वैक्सीनेटर लाभार्थी को टीका लगाने और एईएफआई का प्रबंधन करना सुनिश्चित करेंगे. टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक उन्हें ऑबजर्वेशन रूम में रखा जायेगा. किसी भी प्रतिक्रिया के लिए निगरानी करेगा और लाभार्थियों को जरूरी संदेश देगा. टीकाकरण के दौरान प्रत्येक निर्धारित स्थान पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जिसमें मेडिकल टीम लगाये गये हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.
टीम रखेगी विशेष ध्यान
टीकाकरण के लिए टीम का गठन किया गया है, जिसके सदस्यों द्वारा लाभार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए प्रवेश द्वार पर लाभार्थी के पंजीकरण की जांच फोटो आईडी सत्यापन और वैक्सीन प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराया जाएगा. वहीं कोविन सिस्टम में दस्तावेज को प्रमाणित कर सत्यापित किया जाएगा. इसके बाद उन्हें प्रतीक्षा रूम में टीकाकरण हेतु प्रतीक्षा करना होगा.
पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि एक वाइल में 10 डोज पड़ेंगे. टीका उन व्यक्तियों को दिया जाएगा, जिनका रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर हुआ है. टीकाकरण हेतु जिन लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से आवंटित साइट और समय की जानकारी दी गयी है. साथ ही चिन्हित लाभार्थियों को फोन के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए संबंधित स्थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई है. लाभार्थी को टीकाकरण के लिए आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है.
दो केन्द्रों पर टीकाकरण
पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला वैक्सिन स्टोर से निर्धारित कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए कोविशील्ड वैक्सीन को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए जाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही टीकाकरण हेतु निर्धारित स्थल पर 10 व्यक्तियों को जमा होने के बाद वैक्सीन का वायल खोला जाएगा एवं चिन्हित व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा.
सुरक्षित है टीका
पलामू जिले में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड टीका 16 जनवरी 2021 से पलामू में पड़ना शुरू हो जाएगा. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है.
सिविल सर्जन को लगेगी वैक्सीन
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई कर्मचारी को कोविशील्ड टीका लगाये जाने के बाद खुद सिविल सर्जन टीका लगवायेंगे. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने दी. उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर पलामू में तैयारी पूर्ण कर ली गई है
सफाई कर्मचारी को पहला टीका
पलामू में निर्धारित स्थानों पर सफाई कर्मचारी को पहला टीका पड़ेगा. इसके बाद डॉक्टर को यह टीका दिया जायेगा. इसके साथ ही चिन्हित 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड का टीका पड़ेगा.
पलामू के इन केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण
कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को होगी. देश स्तरीय टीकाकरण अभियान की लॉन्चिंग के बाद पलामू जिले में भी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जायेगी. पहले दिन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पलामू जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी.
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेंगे सदर अस्पताल
टीकाकरण अभियान के दौरान आज लाभार्थियों से उनका अनुभव जानने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेंगे. आज 16 जनवरी 2021 से देशभर में शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान रांची के सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर की कनेक्टिविटी लॉन्चिंग स्पॉट से होगी. संभावना है कि प्रधानमंत्री इस दौरान लाभार्थियों से बात कर सकते हैं.
हेल्थ वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन
पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. सेंटर में बनाए गए वैक्सीनेशन रूम, वेटिंग हॉल, ऑब्जर्वेशन रूम एवं अन्य व्यवस्था का उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार की गई तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और एडमिनिस्ट्रेटिव व्यू से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
तैयारी का जायजा
कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर रांची जिला में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. रांची के सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. वैक्सीनेशन सेंटर में की गई तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त छवि रंजन सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था लोकेश मिश्रा, सिविल सर्जन रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
रांची में यहां लगेगी कोरोना वैक्सीन
आपको बताएं कि टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सदर अस्पताल रांची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी. आने वाले दिनों में रांची जिले के दूसरे सेंटर पर भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था लोकेश मिश्रा ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन
रांची के उपायुक्त छवि रंजन द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित कराएं.
बैठक में बनी रणनीति
रांची के समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची, अपर समाहर्ता रांची, सिविल सर्जन रांची अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
कोरोना टीकाकरण की तैयारी पूरी
रांची सहित देशभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो रही है. रांची जिले में टीकाकरण के शुभारंभ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने टीकाकरण अभियान को लेकर की गई तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा की.
जानें किस जिले को कितने डोज भेजे गये
जिला : कोरोना वैक्सीन डोज
सिमडेगा : 3,870
लातेहार : 3,820
पाकुड़ : 3,770
लोहरदगा : 3,140
खूंटी : 1,990
कुल : 16,1860
जानें किस जिले को कितने डोज भेजे गये
जिला : कोरोना वैक्सीन डोज
साहिबगंज : 5,840
रामगढ़ : 5,710
दुमका : 5,680
जामताड़ा : 5,190
चतरा : 5,100
पलामू : 4,160
कोडरमा : 3,950
जानें किस जिले को कितने डोज भेजे गये
जिला : कोरोना वैक्सीन डोज
गुमला : 7,850
हजारीबाग : 6,770
गोड्डा : 6,500
गढ़वा : 6,350
सरायकेला : 6,140
देवघर : 6,040
जानें किस जिले को कितने डोज भेजे गये
जिला : कोरोना वैक्सीन डोज
रांची : 18,970
धनबाद : 11,750
गिरिडीह : 11,190
बोकारो : 10,700
पश्चिमी सिंहभूम : 9,310
पूर्वी सिंहभूम : 8,070
पहली खेप में 16,200 वायल पहुंचा है झारखंड
झारखंड में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 16,200 वायल पहुंच गया है. इसके 15 दिन बाद दूसरी खेप आयेगी. 16,200 वायल से 1.62 लाख डोज बनेंगे. एक वायल में 5 ml वैक्सीन है. इससे 10 लोगों को टीका लगेगा.
कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
कोरोना वैक्सीन लेने के दौरान और उसके बाद भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा. टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना, 2 गज की दूरी एवं हाथ धोते रहने पर विशेष जोर दिया जायेगा, ताकि इस महामारी पर लगाम लगाया जा सके.
275 कोल्ड चेन सेंटर
झारखंड में कोरोना वैक्सीन एवं उससे संबंधित लॉजिस्टिक के उचित संधारण की व्यवस्था कर ली गयी है. इसके तहत पूरे राज्य में 275 कोल्ड चेन सेंटर बनाये गये हैं. इस कोल्ड चेन सेंटर और मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नये उपकरण भी आवंटित किये गये हैं. साथ ही जमशेदपुर में एक नये रिजनल वैक्सीन स्टोर भी तैयार हो रहा है.
टीका देने के लिए 6816 टीकाकर्मी चिह्नित
पहले चरण के इस टीकाकरण अभियान के लिए 6816 टीकाकर्मियों को चिह्नित कर प्रशिक्षित किया गया है. केवल प्रशिक्षित टीकाकर्मी ही राज्य के विभिन्न वैक्सीन सेंटर्स पर टीकाकरण करेंगे. राज्य के सभी 48 वैक्सीन सेंटर्स पर कुल 240 टीकाकर्मी (5 टीकाकर्मी प्रति सेंटर) उपस्थित रहेंगे.
हेल्थ वर्कर्स और सेना के जवानों को लगेंगे टीके
वर्तमान में कोरोना का टीका उन्हीं हेल्थ वर्कर्स को लगेगा, जिनका कोविन एप के तहत रजिस्ट्रेशन हुआ है. हालांकि, पहले चरण में 1,61,800 हेल्थ वर्कर्स और 35 हजार सेना के जवानों को टीके लगाये जायेंगे.
1.40 लाख हेल्थ वर्कर्स का हुआ रजिस्ट्रेशन
झारखंड में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के अभियान में राज्य के 1.40 लाख हेल्थ वर्कर्स (प्राइवेट एवं सरकारी) का रजिस्ट्रेशन कोविन (Cowin) पोर्टल के माध्यम से हो गया है.
सबसे पहले इन्हें लगेगा टीका
केंद्र सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार, पहले चरण में यह टीका सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया जायेगा. हर सेंटर्स पर हर दिन 100-100 हेल्थ वर्कर्स को टीके की पहली डोज दी जायेगी. इसके तहत जिस दिन हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज दी जायेगी, उसके 28 दिनों बाद टीके की दूसरी डोज दी जायेगी.
झारखंड में बने हैं 48 सेंटर्स
झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. इस तरह से राज्य में कुल 48 सेंटर्स बने हैं. राज्य के सभी 48 टीकाकरण सेंटर्स पर सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं.
आज से कोरोना टीकाकरण
रांची : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत आज शनिवार (16 जनवरी, 2021) से हो रही है. झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल से इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. सभी 48 टीकाकरण सेंटर्स पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra