Loading election data...

सिसई में आज से वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे कैंप, तीन दिनों के अंदर इन लोगों का टीकाकरण करना अनिवार्य

सभी क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने वाले कर्मी, डीलर, सरकारी व पारा शिक्षक, रसोइयां, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, दिव्यांग, सामग्री आपूर्तिकर्ता, होटल मालिक व कर्मी, किराना दुकानदार, कोराना कार्यकर्त्ता, पेट्रोल पंप कर्मी एवं पत्रकारों का तीन दिन के अंदर अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन किया जाना है. इसको लेकर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2021 1:52 PM

सिसई. प्रखंड कार्यालय सभागार में कोविड टास्क फोर्स समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रवीण कुमार ने की. बीडीओ ने बताया कि 01 से 07 जून तक वृहत पैमाने पर प्रखंड के सभी 18 पंचायत में अभियान चला कर ग्रामवार कैंप व मोबाइल वैन से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जायेगा. वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन प्रखंड स्तर पर रेफरल अस्पताल में पूर्व की भांति चालू रहेगा.

सभी क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने वाले कर्मी, डीलर, सरकारी व पारा शिक्षक, रसोइयां, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, दिव्यांग, सामग्री आपूर्तिकर्ता, होटल मालिक व कर्मी, किराना दुकानदार, कोराना कार्यकर्त्ता, पेट्रोल पंप कर्मी एवं पत्रकारों का तीन दिन के अंदर अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन किया जाना है. इसको लेकर क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पंचायत व ग्रामवार जागरूकता अभियान में धार्मिक गुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के लिए रोड मैप तैयार किया गया. वैक्सीनेशन कार्य हेतु क्षेत्र में वैक्सीन मोबाइल वैन के ग्रामवार ठहराव का स्थल चयन किया गया.

बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 45 पल्स के 12 हजार एवं 18 पल्स के 1480 लोगों को वैक्सीन दा जा चुकी है. उन्होंने वैक्सीन लेने के लिए ऑनलाइन इंट्री कराने या आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ वैक्सीन सेंटर में आकर वैक्सीन लेने व कोरोना के विरुद्ध जंग में सहभागी बनने की अपील की. मौके पर सीओ अरुणिमा एक्का, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नमिता लकड़ा, पीएसआइ इंद्रजीत कुमार, सहित कोविड टास्क फोर्स के सभी सदस्य व पर्यवेक्षक मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version