गुमला : गुमला जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की पूरी तैयारी हो गयी है. जिले के 7850 लोगों को पहले फेज में टीका लगाया जायेगा. इसके लिए 7850 वैक्सीन गुमला को प्राप्त हो चुका है. 16 जनवरी को गुमला में टीकाकरण होगा. गुमला सदर अस्पताल व सीएचसी रायडीह में वैक्सीनेशन होगा. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर विजया भेंगरा ने देते हुए बताया कि गुमला जिले को 7850 वैक्सीन प्राप्त हुआ है, जिसे सुरक्षित रखा गया है.
16 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ के बाद जिले में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा. वैक्सीनेशन शाम पांच बजे तक होगा. 16 जनवरी को सिर्फ हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन होगा, जिसमें सहिया, स्वास्थ्यकर्मी, नर्स, ड्रेसर, चिकित्सक होंगे. उन्होंने बताया कि सिर्फ 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा रही है. फिर कब वैक्सीनेशन होगा, इस संबंध में पूछने पर कहा कि राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देश के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
सीएस ने बताया कि एक भायल में 10 एमएल दवा है. प्रति व्यक्ति प्वाइंट पांच एमएल ही वैक्सीनेशन किया जायेगा, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. वैक्सीनेशन जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा, जहां व्यवस्था की देखरेख जिला प्रतीरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार व एचएम रवि सौरभ कर रहे हैं.
टीकाकरण के बाद वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को आधा घंटा टीकाकरण स्थल पर आराम करना है. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना है, ताकि उनका समुचित इलाज हो सके. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को 100 लोगों को वैक्सीनेशन होगा. उनका दूसरा डोज एक माह बाद लगेगा.
Posted by : Sameer Oraon