गुमला के सभी प्रखंडों में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
बतातें चले कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड द्वारा माह जून 2021 के दौरान प्रत्येक सप्ताहांत (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) कोविड-19 टीकाकरण गहन अभियान प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया गया है.
गुमला : उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने गुमला जिलांतर्गत सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को चार, पांच एवं छह जून 2021 को सप्ताहांत टीकाकरण अभियान के लिए अपने-अपने आवंटित प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रह कर कैंप लगाकर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रत्येक लोगों का टीकाकरण तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कोविड-19 परिचालन के दिशा-निर्देशों के आलोक में टीकाकरण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है.
बतातें चले कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड द्वारा माह जून 2021 के दौरान प्रत्येक सप्ताहांत (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार) कोविड-19 टीकाकरण गहन अभियान प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया गया है.
जारी निर्देश के आलोक में अभियान के क्रम में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को विशेष सप्ताहांत टीकाकरण किया जाना है.
इधर, उपायुक्त ने गुमला जिलांतर्गत सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. साथ ही प्रत्येक दिन होने वाले कोविड-19 टीकाकरण संबंधी प्रतिवेदन से जिला गोपनीय शाखा गुमला एवं जिला नोडल पदाधिकारी कोविड कोषांग गुमला को अवगत कराने का भी निर्देश दिया है.