प्रखंड में तीन दिनी विशेष टीकाकरण शिविर 11 जून से शुरू होगा, जो 13 जून तक चलेगा. प्रखंड की बीडीओ प्रीति किस्कू ने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की गयी है. उन्होंने कहा है कि 11, 12 और 13 जून को प्रखंड की सभी पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उदनी पंचायत में 11 जून को आंगनबाड़ी केंद्र औरापाठ, कुटलू, दीना, एकम्बा, मिरचाईपाठ, नवाडीह चौक, बाजार टांड, पेरवाटोली
12 जून को आंगनबाड़ी केंद्र हिसरी, कपासगुटरा, नटावल, लुचुतपाठ, बिरगांव, बघमरिया, छोटाकटरा, बेलगांव, 13 जून को आंगनबाड़ी केंद्र कंदापाठ, रजावल, कांजी, टाटी, सुवाली, कटाइटोली, पतराटोली, लावाबार में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा. जहां संबंधित कर्मियों पीडीएस डीलर,
आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एसएचजी दीदी, विद्यालय के शिक्षक, रसोइया, विप्रस के सदस्य सहित मनरेगा मेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ ने कर्मियों से कहा कि आप सभी लोग व्यक्तिगत रूप से ग्रामीणों से मिल कर टीका लेने के लिए जागरूक करते हुए टीकाकरण करायें.