गुमला : गुमला जिले में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 22 हो गयी. अभी तक जितने भी मरीज मिले हैं, इसमें 20 प्रवासी मजदूर, सात साल की एक बच्ची व पुलिस का एक जवान है. सभी मरीजों को कोविड-19 वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है.
सोमवार को एक और मरीज के मिलने की पुष्टि गुमला डीसी शशि रंजन ने की है. उन्होंने कहा है कि उक्त मरीज सिसई ब्लॉक का है और अभी वह कोरेंटिन सेंटर में है. वह हाल में ही वह गुमला लौटा है. संक्रमित मरीज की उम्र 25 वर्ष है और वह प्रवासी मजदूर है. उक्त मरीज को कोविड-19 वार्ड में लाकर भर्ती कर दिया गया है.
Also Read: सिमडेगा में ‘पानी रोको पौधा रोपो’ अभियान शुरू, विधायक ने किया उदघाटन
साथ ही जिस सेंटर में वह रह रहा था, वहां सैनिटाइज का काम मंगलवार को किया जायेगा. इस प्रकार सिसई ब्लॉक में मरीजों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है. पहले इस ब्लॉक में एक साथ पांच मरीज मिले थे. गुमला जिला में अभी तक आठ ब्लॉक में कोरोना पहुंच चुका है.
गुमला जिला : कोरोना अपडेट
प्रखंड…….पॉजिटिव
सिसई ……06
कामडारा…..04
रायडीह…….02
बसिया…….04
गुमला……..02
बिशुनपुर……01
घाघरा……….02
चैनपुर……….01
टोटल……….22