Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2510 हो गयी है. जिसमें अब तक 2405 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि एक साल में आठ कोरोना मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में गुमला जिला में 97 कोरोना मरीज हैं. जिनका कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है. गुमला में एक सप्ताह के अंदर तेजी से कोरोना के मरीज बढ़े हैं.
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 150 से 200 लोग कोरोना जांच कराने पहुंच रहे हैं. जिसमें 10 से 12 लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से करा रहा है. प्रशासन ने 275670 लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा है.
जिसमें अब तक गुमला जिले में 56625 लोगों को टीका लगाया गया है. हालांकि अभी भी टीका लगाने का काम चल रहा है. परंतु गुमला जिले में अगले दो दिन के लिए ही वैक्सीन बची है. अगर गुमला को दो दिन में वैक्सीन आपूर्ति नहीं की गयी, तो लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम ठप हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला अस्पताल के पास फिलहाल में 27 भाइल बचा है. जिसमें 270 लोगों को ही टीका दिया जा सकता है.
Posted By : Sameer Oraon