Loading election data...

Gumla News : कोरोना काल में टीका लगवाने से लेकर सैंपल दिलवाने तक लिए जागरूक कर रही है ये महिला अधिकारी

प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक महिला अधिकारी घूम रही हैं. लोगों के फोन कॉल रिसीव कर उनकी समस्याओं को सुनती हैं, समाधान करती हैं. प्रभात खबर ने गुमला की महिला अधिकारियों को जाना और समझा है. किस प्रकार संकट में भी वे डर नहीं रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2021 12:47 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला की महिला अधिकारियों के जज्बे व हौसले को सलाम. महिला अधिकारी होकर भी कोरोना महामारी के बीच डयूटी कर रही हैं. गांव-गांव घूम रही हैं. महिला अधिकारियों ने कोरोना डयूटी संभाला है. लोगों को टीका लगवाने से लेकर सैंपल दिलवाने, लोगों को जागरूक करने की डयूटी कर रही हैं.

प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव तक महिला अधिकारी घूम रही हैं. लोगों के फोन कॉल रिसीव कर उनकी समस्याओं को सुनती हैं, समाधान करती हैं. प्रभात खबर ने गुमला की महिला अधिकारियों को जाना और समझा है. किस प्रकार संकट में भी वे डर नहीं रही हैं.

डयूटी के साथ घर भी संभाल रही महिला ऑफिसर :

गुमला की एलआरडीसी सुषमा नीलम सोरेंग हैं. कुछ दिनों के लिए बीमार थी. परंतु स्वस्थ होते ही पुन: डयूटी में लग गयी. अपने विभाग का काम देखने के अलावा कोरोना डयूटी में भी इनकी जिम्मेदारी तय की गयी है. कोरोना संकट में कभी डयूटी से नहीं भागी और लगातार काम कर रही हैं. चैनपुर अनमुंडल की एसडीओ सह डुमरी प्रखंड की बीडीओ प्रीति किस्कू ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान काम करने को लेकर बताया कि इस दौरान सभी प्रखंड कर्मियों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है.

आम लोग भी अच्छे हैं. ड्यूटी के बाद घर आकर अपनी साढ़े चार की बेटी का भी ख्याल रखना पड़ता है. वैसे मुझे काम करने में इस दौरान कोई परेशानी नहीं हो रही है. कोरोना महामारी में डयूटी करना मुश्किल है. परंतु इससे में नहीं घबरा रही है. बसिया प्रखंड की बीईईओ प्रीति कुमारी कुजूर ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान वैक्सीनेशन के लिए बसिया, कलिगा, ईटाम और बनाई पंचायत में अपना कार्य बखूबी निभा रही है.

वे हर दिन अपने निर्धारित कार्यक्षेत्र में तैनात रह कर लोगों को कोरोना का टीका लगवा रही है. भरनो प्रखंड की बीडीओ नीतू सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान काम करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रही हूं. इस दौरान मैंने छुट्टी नहीं ली है. लगातार काम कर रही हूं. क्योंकि अभी लोगों को कोरोना से बचाना है. सिसई की सीओ अरुणिमा एक्का है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान छुट्टी नहीं ली है.

हमेशा डयूटी में तैनात है. कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कोविड-19 के सरकारी निर्देशो का सख्ती से पालन करा रही हैं. डयूटी को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है. फोन से परिवार वालों से रोजाना बात कर हाल चाल लेती रहती हैं. बिशुनपुर प्रखंड के बीडीओ छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि मैं लगातार ऑन ड्यूटी हूं. मैं लगातार क्षेत्र के नागरिकों को कोविड गाइडलाइन का पालन एवं वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रही हूं. क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई है.

जिससे ग्रामीण वैक्सीन लेना नहीं चाह रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने में थोड़ी परेशानी हो रही है. कामडारा की सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर है. लगातार अपने क्षेत्र मे कोरोना के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फैलाने में अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही हैं. इनका कहना है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह सरकारी गाइडलाइन के तहत और कोविड 19 को लेकर लोगों मे जागरूकता फैलाने का काम कर रही हूं. जिससे लोग सुरक्षित रहे. यह काम करने में मन को सुकून और शांति मिलती है. बस कोरोना से बचे रहे लोग यही ईश्वर से दुआ है.

Next Article

Exit mobile version