गुमला जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 पार, फिर भी मास्क नहीं पहन रहे लोग
गुमला जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 से पार हो गयी है. सोमवार की शाम छह बजे तक गुमला जिले के 12 प्रखंडों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 384 थी.
गुमला जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 से पार हो गयी है. सोमवार की शाम छह बजे तक गुमला जिले के 12 प्रखंडों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 384 थी. कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. इसके बाद भी गुमला लोग मास्क नहीं पहन रहे न ही सोशल डिस्टैंस का पालन कर रहे हैं. कहीं अनजान जगह जाने पर सैनिटाइजर का प्रयोग करना तो लोग भूल ही गये हैं.
अभी भी बाजारों में भीड़ लगी है. शहर के दुकानों में भी लोगों की भीड़ के कारण कोरोना फैलने का डर है. सबसे बड़ी बात कि दुकानदार खुद मास्क नहीं पहन रहे. कई दुकानदार बिना मास्क पहने ही दुकानदारी कर रहे हैं. होटलों में भी लोगों की भीड़ लग रही है. जिससे कोरोना फैलती जा रही है.
सम्मेलन फरवरी को :
गुमला. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला दुसाध समाज ने समाज का जिला सम्मेलन फरवरी माह में करने का निर्णय लिया है. अध्यक्ष बलीराम पासवान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जनवरी माह में समाज का कोई भी कार्यक्रम नहीं हुआ. कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद फरवरी माह में बृहत रूप से कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है.