गुमला में कोरोना ने मारी डबल सेंचुरी, परंतु नहीं सुधर रहे लोग, घूम रहे बिना मास्क
गुमला जिले में कोरोना बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है. इसके बाद भी गुमला के लोग नहीं सुधर रहे हैं और बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे हैं. यहां तक की भीड़ भी लग रही है.
गुमला जिले में कोरोना बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है. इसके बाद भी गुमला के लोग नहीं सुधर रहे हैं और बिना मास्क के खुलेआम घूम रहे हैं. यहां तक की भीड़ भी लग रही है.
भीड़ में भी लोग मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं. अगर यही व्यवस्था रही तो गुमला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेजी से बढ़ सकती है. गुमला उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें.
कामडारा : बाजार में उमड़ रही लोगों की भीड़
कामडारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजार हाट में सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ रही है. लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं. इधर, कामडारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के मिशन चौक, ब्लॉक चौक समेत विभिन्न चौक चौराहों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को चेतावनी देकर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी गयी.
पालकोट : बिना मास्क के घर से निकल रहे
पालकोट में दुकानदारों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है. परंतु अभी भी ग्राहक मास्क पहनना पसंद नहीं कर रहे हैं. लोग अपने घरों से बिना मास्क पहने ही निकल रहे हैं और घूम रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो इस प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.