गुमला में 100 के पार हुए कोरोना मरीज, सावधानी नहीं बरती गयी तो बढ़ेगा आंकड़ा
गुमला जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से पार हो गया है. कोरोना जांच में तेजी आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
गुमला जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से पार हो गया है. कोरोना जांच में तेजी आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि अभी तक जितने भी मामले मिले हैं. सभी में सर्दी, खांसी, बुखार व बदन दर्द की शिकायत है.
कुछ मरीज ऐसे भी हैं. जिनमें किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है. लेकिन जांच में वे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सावधानी बरतें. नहीं तो कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है.
गुमला में आरटीपीसीआर जांच केंद्र 20 जनवरी से होगा चालू
गुमला में आरटीपीसीआर जांच केंद्र 20 जनवरी से चालू हो जायेगी. आरटीपीसीआर केंद्र स्थापित होने के बाद गुमला में कोरोना जांच की सुविधा बढ़ जायेगी और लोगों को तुरंत कोरोना जांच की रिपोर्ट मिल पायेगी. उक्त बातें गुमला के उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा है कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को कोविड-19 का टीकाकरण हो रहा है.
Posted By : Sameer Oraon