Loading election data...

Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस 128, देश से इतना फीसदी अधिक है झारखंड का रिकवरी रेट

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 17 नये संक्रमित मिले. इनमें 11 मरीज रांची के हैं. हजारीबाग में तीन, जमशेदपुर में एक तथा चाईबासा में दो नये मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल 37895 सैंपल की जांच की गयी. इस दौरान राज्य के 20 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 11:54 AM

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,48,461 हो गयी है. इनमें से 3,43,198 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 5,135 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. मंगलवार को कोरोना के 17 नये संक्रमित मिले. इनमें 11 मरीज रांची के हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 128 है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.10 फीसदी है, जबकि झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है.

झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 17 नये संक्रमित मिले. इनमें 11 मरीज रांची के हैं. हजारीबाग में तीन, जमशेदपुर में एक तथा चाईबासा में दो नये मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल 37,895 सैंपल की जांच की गयी. इस दौरान राज्य के 20 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला. यह राहत की बात है.

Also Read: Jharkhand News : मुंबई की कंपनी नहीं कर रही थी मजदूरी का भुगतान, झारखंड सरकार ने ऐसे दिलायी बकाया मजदूरी

मंगलवार को 14 कोरोना मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए. वहीं, राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,48,461 हो गयी है. इनमें से 3,43,198 स्वस्थ हो चुके हैं. 5135 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवायी.

Also Read: Jharkhand News : दो बच्चों की मां को युवक से हुआ प्यार, रोड़ा बनने लगी सास, तो मार डाला, पुलिस ने किया खुलासा

झारखंड में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 128 है. वर्तमान में देश में कोरोना रिकवरी दर 98.10 फीसदी है, जबकि झारखंड में कोरोना रिकवरी दर 98.49 फीसदी है.

Also Read: Eid Milad-Un-Nabi 2021 : ईद मिलादुन्नबी पर झारखंड में ऐसी दिखी रौनक

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version