Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से 335 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से 940 नये मामले मिले हैं. राज्य में एक दिन में 8889 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21,025 पहुंच गयी है.
सोमवार को झारखंड में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 335 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को जिन 15 लोगों की मौत हुई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम जिले में 10, दुमका में 2, धनबाद में 1, कोडरमा में 1 और रांची जिला में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 940 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31,118 पहुंच गयी है. सोमवार को मिले 940 नये मामले में से बोकारो जिला में 32, चतरा में 28, देवघर में 8, धनबाद में 74, दुमका में 11, पूर्वी सिंहभूम में 147, गढ़वा में 42, गिरिडीह में 80, गोड्डा में 5, गुमला में 11, हजारीबाग में 33, जामताड़ा में 16, खूंटी में 21, कोडरमा में 64, लातेहार में 3, लोहरदगा में 5, पाकुड़ में 6, पलामू में 16, रामगढ़ में 39, रांची में 160, सरायकेला में 16, साहिबगंज में 24, सिमडेगा में 6 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 93 नये काेरोना संक्रमित मिले हैं.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 889 लोग कोरोना से स्वच्छ भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 21,025 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. सोमवार को ठीक हुए 889 लोगों में से बोकारो जिला से 59, देवघर से 61, धनबाद से 71, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 145, गढ़वा से 6, गिरिडीह से 101, गोड्डा से 6, गुमला से 5, हजारीबाग से 28, खूंटी से 7, कोडरमा से 17, लातेहार से 72, लोहरदगा से 20, पाकुड़ से 12, पलामू से 68, रामगढ़ से 17, रांची से 82, साहिबगंज से 23, सरायकेला से 40, सिमडेगा से 36 और पश्चिमी सिंहभूम जिला से 12 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
Also Read: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती, कोरोना संक्रमित हैं JMM चीफ
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 9,758 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 338, चतरा में 116, देवघर में 102, धनबाद में 755, दुमका में 129, पूर्वी सिंहभूम में 2165, गढ़वा में 152, गिरिडीह में 174, गोड्डा में 57, गुमला में 169, हजारीबाग में 292, जामताड़ा में 98, खूंटी में 218, कोडरमा में 241, लातेहार में 220, लोहरदगा में 103, पाकुड़ में 96, पलामू में 373, रामगढ़ में 362, रांची में 2576, साहिबगंज में 233, सरायकेला में 309, सिमडेगा में 129 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 351 एक्टिव केस हैं.
कोविड-19 से संबंधित केंद्र/राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची के विभिन्न दुकान और प्रतिष्ठानों की जांच की गयी. रांची की कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की ने शहरी क्षेत्र के 32 दुकानों की जांच की. जांच के क्रम में सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों को नोटिस देते हुए सील किया गया. बता दें कि रांची डीसी छवि रंजन के निदेशानुसार दुकानों/प्रतिष्ठानों द्वारा कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशानिर्देशों के अनुपालन के संबंध में लगातार जांच की जा रही है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी.
Also Read: झारखंड के मानव तस्करों पर हेमंत सोरेन सरकार का डंडा, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के गठन को दी मंजूरी
राज्य में अब तक 3,640 पुलिस अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें एसपी से लेकर डीएसपी, इंसपेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं. वर्तमान में कोविड-19 से राज्य के कुल 872 पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी संक्रमित हैं तथा 2761 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 7 पुलिस कर्मियों की मौत कोरोन से हो चुकी है.
Posted By : Samir Ranjan.