Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बुधवार (29 जुलाई, 2020) को कोरोना के नये मामले कुछ कम आये हैं. बुधवार को राज्य में 226 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गयी है. वहीं, 5 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 77 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 5,734 रह गयी है.
राज्य में बुधवार को 226 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9,894 पहुंच गयी है. बुधवार को मिले 226 नये मामले में से चतरा जिले में 32, देवघर में 1, धनबाद में 10, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 40, गढ़वा में 7, गिरिडीह में 3, गुमला में 7, हजारीबाग में 2, जामताड़ा में 2, खूंटी में 4, लातेहार में 3, लोहरदगा में 10, पाकुड़ में 10, पलामू में 34, रामगढ़ में 14, रांची में 27, सरायकेला में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 18 कोरोना के नये मामले मिले हैं.
पिछले कुछ दिनों से 100 के पार मिलते नये कोरोना संक्रमितों के मामले में बुधवार को ब्रेक लगी है. बुधवार को रांची जिले में 27 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक 1,915 कोरेना संंक्रमित मिले चुके हैं
Also Read: Coronavirus in Jharkhand Updates: झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंची, 99 मरे
कोरोना संक्रमण के साथ-साथ हर दिन मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. बुधवार को राज्य में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ राज्य में अब तक कोरोना से 100 के करीब यानी 99 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार का रांची से 3, हजारीबाग में 1 और देवघर से 1 कोरोना पीड़ित की मौत हो चुकी है.
बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 77 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 4,061 लोग कोरोना को मात दी है. बुधवार को 77 लोगों में बोकारो जिले में 7, दुमका में 3, पूर्वी सिंहभूम में 7, गढ़वा में 1, हजारीबाग में 16, कोडरमा में 13, लोहरदगा में 3, पलामू में 15, रांची में 9 और सरायकेला में 4 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गये हैं.
बुधवार को मिले 226 नये काेरोना मामलों के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5,734 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 61, चतरा में 155, देवघर में 101, धनबाद में 295, दुमका में 28, पूर्वी सिंहभूम में 1071, गढ़वा में 239, गिरिडीह में 223, गोड्डा में 90, गुमला में 197, हजारीबाग में 287, जामताड़ा में 31, खूंटी में 35, कोडरमा में 247, लातेहार में 128, लोहरदगा में 120, पाकुड़ में 151, पलामू में 227, रामगढ़ में 202, रांची में 1424, साहिबगंज में 105, सरायकेला में 121, सिमडेगा में 95 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 110 एक्टिव केस है.
जामताड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एक 2 वर्ष का बच्चा भी शामिल है. मंगलवार देर रात से बुधवार शाम तक जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें एक व्यक्ति अभी भी आइसोलेट नहीं किया जा सका है. वहीं, बच्चे की निगरानी के लिए मां को भी कोविड-19 अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट किया गया है.
धनबाद जिला के कोविड-19 अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गयी. कतरास निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. 12 दिन पहले उनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मंगलवार को ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी थी. जिला में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जो लोग अब तक कोरोना से मरे हैं, वे कतरास, भूली, बलियापुर, निरसा, झरिया व अन्य क्षेत्र के हैं.
Posted By : Samir Ranjan.