Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त, 2020 तक बढ़ने के साथ ही पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 371 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना के कुल 10,339 मामले आ चुके हैं. वहीं, 6,120 एक्टिव केस राज्य में बचे हैं.
गुुरुवार को राज्य में कोरोना के 371 नये मामले मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 10,339 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को मिले 371 नये मामलों में से बोकारो जिले में 81, देवघर में 6, धनबाद में 4, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 22, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 42, गोड्डा में 5, गुमला में 4, हजारीबाग में 6, जामताड़ा में 2, खूंटी में 3, कोडरमा में 6, लातेहार में 3, लोहरदगा में 3, पाकुड़ में 1, पलामू में 10, रामगढ़ में 9, रांची में 71, साहिबगंज में 7, सरायकेला में 3, सिमडेगा में 26 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 50 नये मामले मिले हैं.
गुरुवार को राज्य में कोरोना से 115 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके तहत बोकारो जिले में 4, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 20, गिरिडीह में 48, हजारीबाग में 4, कोडरमा में 14 और पलामू में 21 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 4,176 पहुंच गयी है.
Also Read: Jharkhand Lockdown/Unlock 3 : झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन, लेकिन बढ़ते कोरोना केस पर ये है हेमंत सरकार की तैयारी…
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई. इसके तहत लोहरदगा में 1, रांची में 1 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से 103 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में गुरुवार तक 6,120 एक्टिव केस शेष है. इसके तहत बोकारो जिले में 138, चतरा में 155, देवघर में 95, धनबाद में 299, दुमका में 29, पूर्वी सिंहभूम में 1173, गढ़वा में 243, गिरिडीह में 223, गोड्डा में 93, गुमला में 201, हजारीबाग में 289, जामताड़ा में 33, खूंटी में 38, कोडरमा में 239, लातेहार में 131, लोहरदगा में 122, पाकुड़ में 152, पलामू में 216, रामगढ़ में 211, रांची में 1509, साहिबगंज में 112, सरायकेला में 126, सिमडेगा में 121 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 160 एक्टिव केस है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोनो की स्थिति को देखते हुए आगामी 31 अगस्त, 2020 तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. इस दौरान अनलॉक-3 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंटेनमेंट जोन को छोड़ अन्य क्षेत्रों में पहले की तरह की छूट रहेगी. लेकिन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी कर दिया गया है. मास्क नहीं लगाने पर सख्ती बरती जायेगी. वहीं, अनलॉक-3 में भी शैक्षणिक संस्थान, मॉल, हॉल आदि बंद रहेंगे.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand Updates: राज्य में 6 हजार एक्टिव केस, 4 हजार से अधिक लोग कोरोना से हुए ठीक
जामताड़ा जिला में गुरुवार को 3 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इन तीनों में से एक समाहरणालय स्थित भू-अर्जन कार्यालय का कर्मी है, जबकि मातृ आश्रम की 2 महिलाएं हैं. दोनों महिलाओं में काेरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दोनों को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल, उदलबनी में आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, दोपहर में समाहरणालय कर्मी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद उसे भी आइसोलेट किया गया है. इधर, राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जामताड़ा जिला में 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की जा रही है.
जामताड़ा समाहरणालय कर्मी के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश भू-अर्जन कार्यालय को सील कर दिया गया है. उन्होंने निर्देशित किया है कि जब तक भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मियों और पदाधिकारियों का कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता है, तब तक कोई कार्यालय नहीं आयें.
Posted By : Samir Ranjan.