Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 967 नये मामले मिले हैं. वहीं, 857 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य में एक दिन में 9 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. आंकड़ों की बात करें, तो राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 26,300 मामले आ चुके हैं. वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16,566 पहुंच गयी है. काेरोना से अब तक राज्य में 278 लोगों की जान जा चुकी है.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 967 नये मामले कोरोना के मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संंक्रमितों की कुल संख्या 26,300 पहुंच गयी है. बुधवार को मिले 967 नये मामलों में से बोकारो जिले में 14, चतरा में 1, देवघर में 129, धनबाद में 8, दुमका में 10, पूर्वी सिंहभूम में 208, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 1, गोड्डा में 13, गुमला में 43, हजारीबाग में 67, जामताड़ा में 6, खूंटी में 19, कोडरमा में 16, लातेहार में 41, लोहरदगा में 27, पाकुड़ में 12, पलामू में 82, रामगढ़ में 38, रांची में 150, साहिबगंज में 18, सरायकेला में 27, सिमडेगा में 10 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 23 नये मामले मिले हैं.
राज्य में बुधवार को 857 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 16,566 पहुंच गयी है. बुधवार को ठीक हुए 857 लोगों में से बोकारो जिले में 13, चतरा में 2, देवघर में 61, धनबाद में 280, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 101, गढ़वा में 14, गोड्डा में 9, गुमला में 24, हजारीबाग में 42, खूंटी में 40, कोडरमा में 9, पलामू में 35, रामगढ़ में 22, रांची में 104, साहिबगंज में 40, सरायकेला में 24, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 28 लोग ठीक हो गये हैं.
Also Read: Ranchi Coronavirus : दिल्ली की तर्ज पर झारखंड में प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों के इलाज की रफ्तार होगी तेज, 21 अगस्त को रिम्स में प्लाज्मा डोनेट करेंगे जवान
झारखंड में एक दिन में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 278 लोगों की जान जा चुकी है. बुधवार को पूर्वी सिंहभूम में 6, बोकारो में 1, पलामू में 1 और रांची में 1 व्यक्ति की जान कोरोना से चली गयी है.
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 9,456 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 222, चतरा में 124, देवघर में 205, धनबाद में 358, दुमका में 111, पूर्वी सिंहभूम में 2259, गढ़वा में 154, गिरिडीह में 162, गोड्डा में 62, गुमला में 246, हजारीबाग में 348, जामताड़ा में 62, खूंटी में 218, कोडरमा में 255, लातेहार में 284, लोहरदगा में 115, पाकुड़ में 86, पलामू में 427, रामगढ़ में 298, रांची में 2551, साहिबगंज में 204, सरायकेला में 324, सिमडेगा में 178 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 203 एक्टिव केस हैं.
आगामी 21 अगस्त (शुक्रवार) को रांची के रिम्स में मेगा कैंप लगेगा, जिसमें कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पुलिसकर्मी और जवान प्लाज्मा दान कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को 54 पुलिसकर्मियों ने मात दी है. स्वस्थ होने के बाद इन जवानों का प्लाज्मा डोनेशन के लिए जांच किया गया. प्रारंभिक जांच के बाद जो जवान चिकित्सकीय रूप से प्लाज्मा डोनेशन के योग्य होंगे उनका प्लाज्मा एकत्रित किया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.