Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में 974 नये कोरोना संक्रमित मिले, नौ की मौत, जानिये किस जिले में कितने नये मामले
राज्य में रविवार को कोरोना के 974 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें पू सिंहभूम में सबसे ज्यादा 226 संक्रमित मिले हैं.
रांची : राज्य में रविवार को कोरोना के 974 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें पू सिंहभूम में सबसे ज्यादा 226 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद रांची में 214, बाेकारो में 73, गढ़वा में 55, देवघर में 45, धनबाद में 42, प सिंहभूम में 37, सरायकेला मेें 35, गोड्डा में 35, पलामू में 32, कोडरमा में 31, लोहरदगा में 28, जामताड़ा मेें 27, हजारीबाग में 17, गुमला में 15, सिमडेगा में 15, रामगढ़ में 14, दुमका मेे 10, गिरिडीह में नौ, खूंटी में सात, साहेबगंज में छह व लातेहार में एक नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 79,909 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस 12,433 हो गया है.
इधर, रविवार को राज्य में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें पूसिंहभूम में चार, बोकारो मेें दो, खूंटी में एक, हजारीबाग में एक व रांची मेें एक शामिल हैं. रविवार को नौ माैत होने से राज्य में कुल मौत की संख्या 679 पहुंच गयी है. वहीं राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 958 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में रांची से 153, धनबाद 98, प सिंहभूम 69, गोड्डा 49, गढ़वा 47, हजारीबाग 40, गुमला 35, सरायकेला 26, लोहरदगा 23, पलामू 21, गिरिडीह 19, रामगढ़ 17, कोडरमा 17, देवघर में 15, बोकारो नौ, जामताड़ा नौ, सिमडेगा चार, चतरा तीन व दुमका का एक व्यक्ति शामिल है. कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 66,797 पहुंच गयी है.
51 से 70 साल की उम्र वालों के लिए कोरोना भारी : राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की बात की जाये, तो 51 से 70 साल की उम्र वालों के लिए वायरस भारी पड़ रहा है. इस उम्र में सबसे ज्यादा 335 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद 70 से अधिक उम्र वाले 167 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं 31 से 50 साल की उम्र वाले 137 संक्रमितों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि युवा कोरोना वायरस को हराने में आगे हैं. 11 से 30 साल की उम्र वाले 28 संक्रमितों की मौत हुई है. बच्चाें की बात की जाये, तो शून्य से 10 साल की उम्र वाले बच्चों में तीन की मौत हुई है.
रिकवरी रेट 83.59 पहुंचा : राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 83.59 फीसदी पहुंच गया है. जबकि देश का रिकवरी रेट 82.40 है. यानी राज्य में रिकवरी रेट देश से 1.19 फीसदी ज्यादा है. वहीं मृत्यु दर की बात की जाये, तो झारखंड इसमें भी पूरे देश से बेहतर है. राज्य में मृत्यु दर 0.84 फीसदी है.
Post by : Pritish Sahay