Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में बुधवार (8 जुलाई, 2020) को एक दिन में 78 नये कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,134 पहुंच गयी है. दूसरी ओर, 66 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इस तरह ठीक होने वालों की संख्या राज्य में 2,170 हो गयी है. मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुधवार (8 जुलाई, 2020) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद होम कोरेंटिन होने का फैसला लिया. साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सलाहकार भी होम कोरेंटिन हो गये हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
बुधवार (8 जुलाई, 2020) को झारखंड में एक दिन में 78 नये मामले मिले हैं. इसके तहत धनबाद में 23, कोडरमा में 17, साहिबगंज में 10, पूर्वी सिंहभूम और रांची में 6-6, दुमका, सरायकेला और सिमडेगा में 3-3, पाकुड़ में 2, चतरा, गढ़वा, गुमला, खूंटी और देवघर में 1-1 नये कोरोना मरीज मिले हैं.
राज्य में एक दिन में 66 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसमें पूर्वी सिंहभूम से 27, हजारीबाग से 14, पश्चिमी सिंहभूम से 9, सरायकेला से 7, बोकारो से 3, धनबाद और साहिबगंज से 2-2, रामगढ़ और सिमडेगा से 1-1 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर वापस गये हैं.
राज्य में 942 एक्टवि केस बचे हैं. इसके तहत बोकारो में 19, चतरा में 6, देवघर में 14, धनबाद में 123, दुमका में 9, पूर्वी सिंहभूम में 338, गढ़वा में 16, गिरिडीह में 16, गोड्डा में 3, गुमला में 23, हजारीबाग में 41, खूंटी में 5, कोडरमा में 65, लातेहार में 8, लोहरदगा में 26, पाकुड़ में 11, पलामू में 11, रामगढ़ में 28, रांची में 133, साहिबगंज में 22, सरायकेला में 59, सिमडेगा में 7 और पश्चिमी सिंहभूम में 25 एक्टिव केस हैं.
रांची में बुधवार (8 जुलाई, 2020) को हिंदपीढ़ी थाना के 3 पुलिसकर्मी सहित 6 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पुलिसकर्मियों की जांच सदर अस्पताल की ट्रूनेट मशीन से की गयी थी. वहीं, 2 संक्रमित पथलकुदवा के रहने वाले हैं, जबकि 1 कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क मेें आने के बाद दोनों की जांच करायी गयी थी. इसके अलावा बिरसा चौक से 2 दिन पहले 1 कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है.
Posted By : Samir ranjan.