Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में एक दिन में 1492 नये संक्रमित मिले, 1235 हुए स्वस्थ, रांची में मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव
राज्य में कोरोना के 1492 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची में सबसे ज्यादा 468 संक्रमित मिले हैं.
रांची : राज्य में रविवार को कोरोना के 1492 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची में सबसे ज्यादा 468 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 129, पश्चिमी सिंहभूम में 128, कोडरमा 114, देवघर 72, गोड्डा 63, पलामू 60, गुमला 57, बोकारो 56, सरायकेला 50, रामगढ़ 43, लोहरदगा 39, धनबाद 37, गढ़वा 31, दुमका 24 और लातेहार में सात संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में पॉजिटिव की कुल संख्या 71,352 हो गयी है.
Also Read: Samford Hospital : फिर विवादों में सैम्फोर्ड अस्पताल, किडनी चोरी की शिकायत, पुलिस कर रही है जांच
वहीं, एक्टिव केस 13,791 हो गये हैं. कुल स्वस्थ होनेवालों की संख्या 56,944 पहुंच गयी है. दूसरी ओर, राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 1235 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 371, रामगढ़ 214, रांची 128, सरायकेला 116, पश्चिमी सिंहभूम 83, पलामू 45, गढ़वा 40, हजारीबाग 40, गोड्डा 40, खूंटी 32, गुमला 26 और कोडरमा में दो मरीज स्वस्थ हुए हैं.
रिकवरी रेट 79.80 फीसदी पहुंचा : राज्य का रिकवरी दर 79.80 फीसदी जबकि देश का रिकवरी रेट 79.70 है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि कुल रिकवरी रेट 80% के करीब है. कोरोना टेस्टिंग के मामले में भी हम हरियाणा, पंजाब को पछाड़ चुके हैं. सीएम ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए गाइडलाइन का पालन करें.
एससी आयोग के अध्यक्ष पॉजिटिव : एससी आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम, निजी सचिव शेषनाथ उपाध्याय व रवि रंजन कुमार विक्रम कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. इन्होंने अपने संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच करा लेने का आग्रह किया है.
Also Read: सोशल मीडिया पर लगाम जरूरी है
सीयूजे में लगा सामूहिक कोविड टेस्टिंग कैंप : केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) परिसर में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा रैपिड एंटीजेन टेस्ट एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड संक्रमित/संदिग्ध मरीजों का परीक्षण हुआ. इसमें विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने टेस्ट के लिए सैंपल दिया. मौके पर विवि की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्राची शेल्के और राष्ट्रीय सेवा योजना के को-ऑर्डिनेटर डॉ आशीष सचान, प्रोग्राम ऑफिसर हिना फिरदौस, पल्लवी शर्मा, अनिल कुमार, विनीत अगोटिआ आदि थे.
3971 लोगों ने दिया सैंपल 156 की रिपोर्ट पॉजिटिव : रविवार को जिला प्रशासन द्वारा रांची जिले के 19 जगहों पर रैपिड एंटीजेन स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इस दौरान 3971 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 156 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. मुरी चेकपोस्ट सिल्ली में सबसे ज्यादा 654 , लालपुर में 126, नागा बाबा खटाल में 260, गवर्नमेंट मीडिल स्कूल टाटीसिलवे में 500 लोगों ने सैंपल दिये.
Post by : Pritish Sahay