Coronavirus in Jharkhand : गुमला शहर में डॉक्टर, संवेदक, स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी कर्मी और रिटायर शिक्षक संक्रमित

Coronavirus in Jharkhand : गुमला शहर में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) बढ़ रहा है. एक- दूसरे से संपर्क में आने के बाद लोग संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार (23 जुलाई, 2020) को गुमला शहर में एक डॉक्टर, संवेदक, स्वास्थ्यकर्मी, पीएचईडी विभाग का एक कर्मी, व्यवसायी एवं एक रिटायर शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक स्वास्थ्यकर्मी का छोटा भाई भी पॉजिटिव मिला. सभी को प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 8:04 PM

Coronavirus in Jharkhand : गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला शहर में तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) बढ़ रहा है. एक- दूसरे से संपर्क में आने के बाद लोग संक्रमित हो रहे हैं. गुरुवार (23 जुलाई, 2020) को गुमला शहर में एक डॉक्टर, संवेदक, स्वास्थ्यकर्मी, पीएचईडी विभाग का एक कर्मी, व्यवसायी एवं एक रिटायर शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक स्वास्थ्यकर्मी का छोटा भाई भी पॉजिटिव मिला. सभी को प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है.

गुमला जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देखा जाये, तो अबतक 166 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 2 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है, जबकि 121 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव है. इसमें 40 मरीजों का इलाज गुमला 3 मरीजों का रांची में इलाज चल रहा है.

Also Read: गुमला के बसिया में बदला दुकान खोलने का समय, सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुलेंगी दुकानें

गुमला शहर में गुरुवार को एक बैंक के बगल में निजी क्लीनिक चलाने वाला सरकारी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि उक्त डॉक्टर से जांच कराने के कारण मधुबाला गली के रिटायर शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो गये. वहीं, पालकोट रोड में एक मरीज मिला है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संवेदक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति व विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि गुमला शहर के कुछ इलाकों को सील कर दिया गया है. जो मरीज मिले हैं, उनका आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज चल रहा है.

खाना ठीक नहीं मिलने की शिकायत

गुमला के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को ठीक ढंग से खाना नहीं मिलने की शिकायत एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फोन कर दिया है. उन्होंने बताया कि 2 दिन ठीक भोजन मिला, लेकिन अब पौष्टिक आहार देने की मात्रा कम कर दी गयी है. भोजन की जो व्यवस्था होनी चाहिए. वह व्यवस्था ठीक नहीं है.

दुकानों के शटर गिरे

शहर के मधुबाला गली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सभी दुकानों के शटर गिर गये. कई लोग दुकान का शटर बंद करते हुए भाग निकले. सभी को संक्रमित होने का डर सता रहा था. इसलिए एहतियात के तौर पर लोगों ने तुरंत दुकानें बंद कर दी. इसके बाद अस्पताल से एक एंबुलेंस आया और कोरोना पॉजिटिव मरीज को अपने साथ ले गयी. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर वह निजी क्लीनिक में बैठने वाले डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच कराया था, लेकिन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला. जब मरीज ने भी कोरोना की जांच करायी, तो वह भी पॉजिटिव मिला. प्रशासन ने कहा है कि जिन लोगों ने डॉक्टर से जांच कराया है. उनसे अपील है कि वे एक बार कोरोना जांच जरूर करा लें.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version