15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को रात 8 बजे 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3660 हो गयी है. रांची के गुरुनानक अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खबर मिली कि यहां इलाज करा रहे दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इतना सुनते ही सभी कर्मचारी अस्पताल से बाहर आ गये. बताया जा रहा है कि मरीज का इलाज यहीं होगा, यह सुनकर अस्पताल के कर्मचारी उत्तेजित हो गये. इन लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. रांची के कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू अपार्टमेंट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट गली के इस अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है. राजधानी रांची में कोरोना के पहले हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी क्षेत्र के थाना प्रभारी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जैसे ही पता चला कि थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी 16 अप्रैल से हिंदपीढ़ी थाना में तैनात थे. हिंदपीढ़ी में जब बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, उसी दौरान उनकी पोस्टिंग वहां हुई थी. अब तक हिंदपीढ़ी थाना के 13 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में 156 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3518 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2224 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 1271 एक्टिव मामले हैं. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

लोहरदगा जिला में शनिवार को भाजपा नेता समेत 7 कोराेना पॉजिटिव मिले हैं. उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने बताया है कि संक्रमित मरीजों में एक भाजपा नेता और एक प्रवासी कामगार है. नेता शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि प्रवासी कामगार भंडरा प्रखंड का रहने वाला है. दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 केयर सेंटर बालिका आवासीय छात्रावास में भर्ती करा दिया है. संक्रमित लोगों में एक महिला भी है.

बोकारो में कोरोना के 5 मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या 39 हुई

बोकारो जिला में शनिवार को कोविड-19 के 5 नये मामले की पुष्टि हुई है. ये सभी पटना से आये थे. ये सभी सेक्टर-4/A, सेक्टर-3/E, चास के कुंवर सिंह कॉलोनी और पुराना चास के रहने वाले हैं. इनमें से चार बिहार से आये थे. मरीजों की उम्र 28 से 56 वर्ष के बीच है. सभी को कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिला में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 39 हो गयी है.

झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले

झारखंड में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को रात 8 बजे 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3660 हो गयी है.

कोरोना के डर से रांची के गुरुनानक अस्पताल में मचा हड़कंप

Coronavirus In Jharkhand Live Update :  झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि
Coronavirus in jharkhand live update : झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि 1

रांची के गुरुनानक अस्पताल में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खबर मिली कि यहां इलाज करा रहे दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इतना सुनते ही सभी कर्मचारी अस्पताल से बाहर आ गये. बताया जा रहा है कि मरीज का इलाज यहीं होगा, यह सुनकर अस्पताल के कर्मचारी उत्तेजित हो गये. इन लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

कांके के लेक एवेन्यू अपार्टमेंट में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus In Jharkhand Live Update :  झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि
Coronavirus in jharkhand live update : झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि 2

रांची के कांके रोड स्थित लेक एवेन्यू अपार्टमेंट में शनिवार (11 जुलाई, 2020) को 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट गली के इस अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है.

रंका बाजार में मिला कोरोना पॉजिटिव, बाजार की दुकानें सील

गढ़वा जिला के रंका बाजार मेन रोड में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें सील कर ली हैं. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति उनकी दुकान के पीछे रहता है. इसलिए उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर ली हैं. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति समाजसेवी हैं. गली-मुहल्ले की साफ-सफाई व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और वरीय आप सचिव सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव

राजधानी रांची में कोरोना के पहले हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी क्षेत्र के थाना प्रभारी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. जैसे ही पता चला कि थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी 16 अप्रैल से हिंदपीढ़ी थाना में तैनात थे. हिंदपीढ़ी में जब बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, उसी दौरान उनकी पोस्टिंग वहां हुई थी. अब तक हिंदपीढ़ी थाना के 13 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

रोजगार की तलाश में फिर पलायन करने लगे झारखंड के मजदूर

Coronavirus In Jharkhand Live Update :  झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि
Coronavirus in jharkhand live update : झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि 3

कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में जब लॉकडाउन लगाया गया, तो देश के कोने-कोने से झारखंड के प्रवासी अपने घर लौट आये. अब जब धीरे-धीरे देश अनलॉक हो रहा है और कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है, लोग एक बार फिर रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन करने लगे हैं. गढ़वा जिला के केतार प्रखंड के कम से कम दो दर्जन मजदूर शनिवार को पंजाब के लिए रवाना हो गये. ये सभी लोग आदिवासी बहुल परतीकुश्वानी पंचायत हैं.

सीएम व उनकी पत्नी का लिया गया सैंपल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच के लिए आज सैं‍पल लिया गया. पिछले दिनों पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री एहतियात बरतते हुए सेल्फ कोरेंटिन हो गये थे.

Coronavirus In Jharkhand Live Update :  झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि
Coronavirus in jharkhand live update : झारखंड में 142 कोरोना पॉजिटिव मिले, लोहरदगा में भाजपा नेता सहित 7 में कोरोना की पुष्टि 4

हरिहरगंज व लंगुराही नये कंटेनमेंट जोन

पलामू जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद हरिहरगंज प्रखंड के हरिहरगंज एवं लंगुराही को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है, जबकि बेवजह घरों से बाहर निकलने पर भी पाबंदी है.

बैकलॉग में 5695 सैंपल

10 जुलाई को 5036 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें से 3899 सैंपलों की जांच हुई है. राज्य में अबतक 177727 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें से 172032 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 5695 सैंपल हैं.

एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव

चुटिया व अरगोड़ा के पांच लोग गुरुनानक लैब की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं. मेदांता में भर्ती चार मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, रामगढ़ में सदर अस्पताल के एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गये हैं. इस कारण अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच की जायेगी.

स्टेशन रोड से पांच संक्रमित

सिटी कंट्रोल रूम का एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है. स्टेशन रोड के पांच लोग हैं, जो बिहार से आये हैं. एक विद्यापति नगर की महिला है. एक कांके का मरीज निजी अस्पताल से मिला है. दो मरीज रिम्स में भर्ती हैं. बरियातू, डोरंडा, मेन रोड व नगड़ी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी संक्रमित

रांची में मिले 25 कोरोना संक्रमितों में हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी भी शामिल हैं. इसके अलावा हिंदपीढ़ी से एक महिला भी संक्रमित पायी गयी है.

चार जिलों से 14 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों से 14 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें धनबाद से पांच, पूर्वी सिंहभूम से चार, पलामू से दो व सरायकेला से तीन मरीज शामिल हैं.

17 जिलों से 156 नये संक्रमित

पिछले 24 घंटे में 156 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. रांची से 25, चतरा से 14, धनबाद से आठ, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 21, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से एक, हजारीबाग से 13, गढ़वा से आठ, कोडरमा से पांच, लातेहार से दो, लोहरदगा से 14, पाकुड़ से 17, पलामू से तीन, रामगढ़ से दो, साहेबगंज से पांच और प. सिंहभूम से 14 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

2224 संक्रमित हुए स्वस्थ

भारत में दोगुने होने की दर 20.36 दिन है, जबकि झारखंड में 18.41 दिन हो गया है. शुक्रवार को मिले नये मरीजों के साथ ही अबतक राज्य में 3518 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 23 की मौत हो चुकी है, जबकि 2224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 1271 एक्टिव केस हैं.

संक्रमण दर देश से अधिक

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 156 मरीजों के साथ ही राज्य में संक्रमण की दर देश से भी अधिक हो गयी है. इस समय भारत में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.46 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में यह 3.84 प्रतिशत हो गया है. मरीजों के दोगुने होने की दर देश के मुकाबले कम हो गयी है.

156 नये कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में शुक्रवार (10 जुलाई, 2020) को कोराना वायरस संक्रमण के 156 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,518 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2,224 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 23 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें