14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update : रांची में एक साथ 61 कोरोना संक्रमित मिले, झारखंड के 21 जिलों में 232 कोरोना पॉजिटिव मिले

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में 18 जुलाई को अब तक 53 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. सबसे ज्यादा 19 लोग मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में संक्रमित पाये गये हैं, तो 11 लोग रिम्स में. कोडरमा में 8, चतरा में 7, रामगढ़ में 6 और पलामू में 2 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में ट्रूनेट मशीन से की गयी जांच में यह रिपोर्ट सामने आयी है. शनिवार को ट्रूनेट मशीन से रिम्स में 451 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 387 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 11 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5117 पहुंच गया है. अब तक 2577 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की कोरोना से मौत हो चुकी है. चाईबासा के एक बुजुर्ग की भी मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-9/बी, स्ट्रीट -11 तालाबंदी से मुक्त

कंटेनमेंट तथा बफर जोन घोषित बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-9/बी, स्ट्रीट -11 को तालाबंदी से मुक्त कर दिया गया है. नये उपायुक्त राजेश सिंह के आदेश से इस क्षेत्र के लोगों को तालाबंदी से आजादी मिली है.

रांची में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 61 कोरोना संक्रमित मिले

झारखंड के 21 जिलों में 18 जुलाई की रात 8 बजे तक 232 कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. सबसे ज्यादा 61 लोग रांची जिला से हैं, इसके बाद गिरिडीह के 23, देवघर के 18, चतरा के 17, लातेहार के 16, धनबाद के 14, कोडरमा के 11, पूर्वी सिंहभूम के 10, बोकारो एवं गुमला के 9-9, दुमका, हजारीबाग, पाकुड़ और पश्चिमी सिंहभूम के 3-3, गोड्डा, जामताड़ा, लोहरदगा, पलामू एवं सिमडेगा के 2-2, तो खूंटी एवं सरायकेला-खरासवां के 1-1 व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण का पता चला है.

रांची में 5 डॉक्टर समेत 30 लोग कोरोना पॉजिटिव

झारखंड की राजधानी रांची में 5 डॉक्टरों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रातू रोड के एक अपार्टमेंट से एक ही परिवार के 5 लोग, तो चुटिया, रेडियम रोड, बरियातू के रानी बागान, आर्किड अस्पताल, हटिया के हरिजन बस्ती, राज अस्पताल, बरियातू के पंचवटी अपार्टमेंट, बूटी मोड़, चुटिया के राज नगर, डोरंडा, हिनू, बरियातू, सदर अस्पताल, आजाद कॉलोनी एवं धुर्वा से 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं, तो मेडिका में 4 और मोरहाबादी में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बरियातू के सेवेंथ डे हॉस्‍पिटल के पास से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले

राजधानी रांची के बरियातू स्थित सेवेंथ डे हॉस्‍पिटल के पास से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से यहां रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. सभी संक्रमितों को कोविड19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्रशासन ने इलाके को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

19 जुलाई से 31 जुलाई तक गढ़वा बंद, सभी दुकानें रहेंगी बंद

हजारीबाग के बाद अब गढ़वा में भी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद की पहल की है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई. बैठक में व्‍यवसायियों ने सर्वसम्‍मति से लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया. अब गढ़वा में 19 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. गढ़वा से लगती सीमाओं पर जिला प्रशासन ने पहले ही सख्ती बढ़ा रखी है.

रांची में शुरू हुई वाहनों की गहन चेकिंग, दी जा रही चेतावनी

Coronavirus In Jharkhand Update : रांची में एक साथ 61 कोरोना संक्रमित मिले, झारखंड के 21 जिलों में 232 कोरोना पॉजिटिव मिले
Coronavirus in jharkhand update : रांची में एक साथ 61 कोरोना संक्रमित मिले, झारखंड के 21 जिलों में 232 कोरोना पॉजिटिव मिले 1

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी की सड़कों पर वाहनों की चेकिंग कड़ी कर दी गयी है. पुलिस वाले रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों से पूछताछ कर रहे हैं. उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि जरूरी काम न हो, तो घर से बाहर न निकलें. नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

झारखंड में 18 जुलाई को अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव मिले

झारखंड में 18 जुलाई को अब तक 53 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. सबसे ज्यादा 19 लोग मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में संक्रमित पाये गये हैं, तो 11 लोग रिम्स में. कोडरमा में 8, चतरा में 7, रामगढ़ में 6 और पलामू में 2 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में ट्रूनेट मशीन से की गयी जांच में यह रिपोर्ट सामने आयी है. शनिवार को ट्रूनेट मशीन से रिम्स में 451 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 387 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 11 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

लोहरदगा में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले

लोहरदगा जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि लोहरदगा जिला में शनिवार को 3 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. जिन 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें एक महिला है. महिला की उम्र 36 साल है. पुरुषों की उम्र 22 वर्ष एवं 23 वर्ष है. सभी एसिम्प्टोमेटिक मरीजों को कोविड19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया गया है कि ये सभी लोग जहानाबाद से आये थे. इनकी हालत स्थिर है. लोहरदगा जिला में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 136 हो गयी है.

झारखंड में 179 पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में अब तक 179 पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. 17 जुलाई, 2020 तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, संक्रमित पुलिस वालों में उपाधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 07, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 18, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 29, आशु सअनि स्तर के 01 पदाधिकारी, 20 हवलदार, 82 आरक्षी/चालक, 6 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं 8 गृहरक्षक संक्रमित हैं. 7 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 172 लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं.

आज 2 और संक्रमितों की मौत

झारखंड में आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है. पहला मामला धनबाद का है. सांसद पीएन सिंह के पुत्र के ड्राइवर की कोरोना से मौत हो गयी है, वहीं टीएमएच में इलाजरत चाईबासा के बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.

14 से सील है सांसद आवास

धनबाद के धनसार स्थित सांसद का आवास 14 जुलाई से सील है. हालांकि, सांसद पीएन सिंह सात जुलाई से ही होम कोरेंटिन में चल रहे हैं. इस माह उनकी दो बार स्वाब जांच हो चुकी है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. सांसद आवास में किसी के भी प्रवेश पर रोक है.

बरही का रहने वाला था मृतक

धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र का चालक बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था. उसे तीन-चार दिनों से खांसी थी. सांसद पुत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने में विलंब के कारण चालक की हालत बिगड़ गयी. कोविड अस्पताल में पहुंचने के चंद घंटे बाद ही चालक ने दम तोड़ दिया. सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. चालक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. आज सांसद के दूसरे बॉडीगार्ड व कुछ अन्य स्टॉफ का दोबारा स्वाब लिया गया है.

सांसद के पुत्र के चालक की कोरोना से मौत

धनबाद : धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह (पीएन सिंह) के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह के चालक की शुक्रवार आधी रात के बाद कोविड अस्पताल (सेंट्रल हॉस्पिटल) में मौत हो गयी, जबकि सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है. एक अंगरक्षक भी कोविड अस्पताल में भर्ती है.

डीटीओ कोरोना संक्रमित

जमशेदपुर में ड्राइवर समेत तीन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद डीटीओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. इसके बाद उपायुक्त और डीटीओ ऑफिस बंद कर दिया गया है. सभी अधिकारी और कर्मचारी का सैंपल लिया गया है. सभी पदाधिकारी कोरेंटिन हो गए हैं.

टीएमएच में एक की मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना से एक और संक्रमित की मौत हो गयी. संक्रमित मरीज जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत था. आज सुबह 71 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक चाईबासा के टुंगरी डाउन का रहने वाला था. सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

चाईबासा के बुजुर्ग की कोरोना से मौत

चाईबासा : जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत चाईबासा के 71 वर्षीय बुजुर्ग की आज सुबह मौत हो गयी. मृतक चाईबासा के टुंगरी डाउन का रहने वाला था. मृतक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी.

दो लाख सैंपल की हो चुकी है जांच

झारखंड में अबतक दो लाख 33 हजार 55 सैंपल की जांच हो चुकी है. यह राज्य की कुल आबादी का एक फीसदी से भी कम है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सैंपल कलेक्शन में तेजी लायी जा रही है तथा जांच की गति भी बढ़ायी जा रही है.

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जांच शुरू

पहले हजारीबाग के कोरोना सैंपल की जांच रिम्स या पीएमसीएच धनबाद में होती थी. अब 16 जुलाई से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में ही जांच शुरू हो गयी है. पहले दिन यहां 350 सैंपल की जांच हुई. इसके साथ ही राज्य में अब एक दिन में 7000 तक टेस्ट होने लगे हैं. गुरुवार को ही 6942 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 229 केस पॉजिटिव मिले.

कोरोना से ड्राइवर की मौत

सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह के ड्राइवर की कोरोना से मौत हो गयी है. शुक्रवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया थ. सांसद के ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है. एक बॉडीगार्ड भी कोविड अस्पताल में इलाजरत है.

कोरोना टेस्ट की दर घटी

निजी लैब में भी इस दौरान कोरोना टेस्ट की दर 4500 से घटाकर 2400 रुपये कर दी गयी. इससे कई लोग अब निजी लैब में भी जांच कराने लगे हैं.

24 जिलों में कोरोना की जांच

16 जून तक राज्य में रिम्स, इटकी, पीएमसीएच धनबाद, एमजीएम जमशेदपुर के अलावा निजी क्षेत्र में टीएमएच जमशेदपुर और कुछ निजी लैब में कोरोना की जांच हो रही थी. इसके बाद सभी 24 जिलों में ट्रूनेट मशीन लगायी गयी, जिससे टेस्ट की क्षमता बढ़ती गयी.

छह गुना अधिक मरीज

अब टेस्ट की संख्या एक दिन में 7000 तक हो गयी है, तो पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या पांच से छह गुना तक बढ़ी है. 16 जून को 34 नये मरीज मिले थे और राज्य में कुल 1839 संक्रमित मिल चुके थे. अब इसके ठीक एक माह बाद जहां टेस्ट क्षमता बढ़ी है, वहीं 16 जुलाई को 229 मरीज मिले और कुल संक्रमितों की संख्या भी 4805 हो गयी है. यानी छह गुना अधिक मरीज मिले.

जांच के साथ बढ़ी संक्रमितों की संख्या

झारखंड में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पहले मुकाबले अभी तीन गुना अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. वहीं, पहले के मुकाबले संक्रमित भी छह गुना मिलने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 16 जून तक राज्य में प्रतिदिन 2000 से लेकर 2100 टेस्ट होते थे. तब पॉजिटिव केस भी औसतन 30 से 50 मिल रहे थे.

20 जुलाई से सेनेटरी वेयर दुकानें बंद

शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 20 जुलाई से शहर की नौ सेनेटरी वेयर दुकानें अगली सूचना तक बंद रहेंगी. रांची सेनेटरी वेयर मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है.

64 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 64 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. इनमें चतरा से 11, लातेहार से 11, देवघर से सात, कोडरमा से छह, दुमका से छह, पू सिंहभूम से छह, हजारीबाग से चार, पलामू से चार, प सिंहभूम से चार, रामगढ़ से दो व सरायकेला से तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं.

22 नये संक्रमित

साहिबगंज जिले में पिछले 24 घंटे में 22 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें रेलकर्मी से लेकर रेल पुलिस तक शामिल हैं.

312 नये कोरोना संक्रमित

रांची से 60, चतरा से 57, लातेहार से 42, गढ़वा से 23, प सिंहभूम से 23, साहिबगंज से 22, पू सिंहभूम से 17, बोकारो से 15, गिरिडीह से 10, धनबाद से छह, रामगढ़ से पांच, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला व दुमका से चार-चार, पाकुड़ से तीन, हजारीबाग से दो, देवघर, जामताड़ा व कोडरमा से एक-एक मरीज मिले हैं.

पांच और संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, हजारीबाग, रांची और रामगढ़ के एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी है. जमशेदपुर में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह एएसआइ है. रांची के पारस अस्पताल में बेड़ो के 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. वह टीबी का मरीज था. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 47 हो गयी है.

पांच मौत, 312 मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 47 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 312 नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 5117 संक्रमित मिल चुके हैं. 64 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 2577 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 2494 हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें