Loading election data...

Coronavirus in Jharkhand Update : झामुमो विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित, राज्य में कोरोना के 141 नये मामले, 3000 के पार पहुंची संख्या

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आये हैं. झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में काेरोना संक्रमितों की संख्या 3,018 पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को 36 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,104 हो गयी है. वहीं, एक्टिव केस राज्य में 892 बचे हैं, जबकि 22 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 10:37 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आये हैं. झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा महतो भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में काेरोना संक्रमितों की संख्या 3,018 पहुंच गयी है. वहीं, मंगलवार को 36 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,104 हो गयी है. वहीं, एक्टिव केस राज्य में 892 बचे हैं, जबकि 22 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…

लाइव अपडेट

मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 141 नये मामले

झारखंड में मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नये मामले सामने आये हैं. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम में 44, धनबाद में 25, रामगढ़ में 28, रांची में 20, कोडरमा में 7, हजारीबाग में 6, लोहरदगा और देवघर में 3-3, पलामू में 2 और देवघर, गढ़वा, लातेहार व सिमडेगा में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

झामुमो विधायक मथुरा विधायक कोरोना पॉजिटिव

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक दल के सचेतक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. मथुरा महतो टुंडी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक हैं.

कोडरमा में 3 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

कोरोना की बढ़ते रफ्तार के बीच ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को कोडरमा के होली फैमिली कोविड हॉस्पिटल में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों में तीन और लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ अभय भूषण के नेतृत्व में स्वस्थ हुए लोगों को फूल बरसाते हुए और ताली बजा कर सम्मानपूर्वक घर भेजा गया.

कोडरमा में 5 नये मामले

कोडरमा जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नये मामले सामने आये हैं. इसमें जयनगर प्रखंड के इरगोबाद और चंदवारा के आरागारो में 1-1 और मिटको कॉलोनी में 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं. 5 नये मामले मिलने के बाद इन्हें विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में शिफ्ट कर दिया गया है.

हजारीबाग में मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव

मंगलवार को हजारीबाग में एक चोर समेत 6 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. चोर के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर शहर के 2 थानों को सील कर दिया गया है. शहर के 2 थाने कोर्रा और सदर को सील किया गया है.

रांची में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

रांची के मेदांता अस्पताल के 22 वर्षीय एक कर्मी मंगलवार (7 जुलाई, 2020) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 2 दिन पहले भी मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं, दूसरा कोरोना संक्रमित एक और निजी अस्पताल में मिला है. बिहार के गया निवासी करीब 90 वर्षीय बुजुर्ग गुलमोहर अस्पताल में इलाज करने आये हैं.

झारखंड जल्द होगा कोरोना मुक्त : बन्ना गुप्ता

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. साथ ही हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार भी है. उन्होंने कहा कि राज्य में मृत्यु दर कम है. वहीं, देश की तुलना में झारखंड का रिकवरी रेट बेहतर है. उन्होंने आशा जतायी कि राज्य जल्द ही कोरोना मुक्त होगा. इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. आपको बता दें कि 6 जुलाई, 2020 तक झारखंड का रिकवरी रेट देश से बेहतर है. झारखंड का रिकवरी रेट 72.46 प्रतिशत है, जबकि देश में 60.86 प्रतिशत ही रिकवरी रेट है.

कोरोना से आज एक और मौत 

झारखंड में कोरोना से आज एक और मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है. रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गयी है. वह धनबाद का रहने वाला था.

एक और प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव

बोकारो : बोकारो जिले में एक और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जैनामोड़ के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. 26 वर्षीय इस व्यक्ति को आईटीआई मोड़ के पास इंस्टीट्यूशनल कोरेंटाइन, चास में रखा गया था. 03 जुलाई को ये व्यक्ति बेंगलुरु से लौटा था. जिले में कोरोना के कुल 14 मामले सक्रिय हैं.

कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत

मेडिका के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ पूजा सहाय ने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत तो मिल ही रहे हैं, क्योंकि मरीज अस्पताल में सामान्य बीमारी लेकर भर्ती हो रहे हैं और जांच में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति कभी घर से बाहर निकला ही नहीं और घर वाले पॉजिटिव नहीं हैं. यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं तो और क्या है ?

कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहा झारखंड

रिम्स के मेडिसिन ‍विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेके मित्रा कहते हैं कि आइसीएमआर के हिसाब से अब तक कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन का स्टेज नहीं आया है. हालांकि, कई लोग संक्रमित से सीधा संपर्क नहीं होने या बिना ट्रैवेल हिस्ट्री के भी पॉजिटिव पाये गये हैं. इसका मतलब साफ है कि हम कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहे हैं.

कोरोना के 789 एक्टिव मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 62 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2877 पर पहुंच गया है. अब तक 2068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के 789 एक्टिव मामले हैं.

ज्यादा सतर्क रहने का वक्त

रिम्स के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार कहते हैं कि अनलॉक शुरू होते ही सड़कों पर भीड़ लगने लगी है. लोग दूध, सब्जी और राशन के लिए बाहर निकल रहे हैं. कई लोग बिना ट्रैवेल हिस्ट्री या पॉजिटिव के क्लोज कॉन्टैक्ट में आये बिना भी संक्रमित हो रहे हैं. इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का संकेत मान कर और ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए.

वृद्ध महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

राजधानी के एक निजी अस्पताल में वृद्ध महिला यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआइ) की समस्या को लेकर भर्ती हुई थी. इलाज के दौरान कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया. बीमारी ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी, तभी पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं. महिला के परिजन इस बात को लेकर चिंतित थे कि लॉकडाउन के दौरान महिला कभी घर से नहीं निकली. इसके बावजूद वह कैसे पॉजिटिव हो गयी ? जबकि घर के अन्य लोग पॉजिटिव नहीं हैं.

सतर्कता बरतने की जरूरत

विशेषज्ञ डॉक्टर कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि यही वक्त है जब लोगों को और भी ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए. सरकार ने भले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, पर लोगों को अब भी लॉकडाउन की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

पॉजिटिव रिपोर्ट से हैरान हैं संक्रमित

सामान्य फ्लू के लक्षण पर जब लोग सदर अस्पताल में जांच कराने पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कोरोना की जांच कराने को कहा. जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. संक्रमित खुद हैरान हैं कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ गयी ? नॉन डायबिटीज और बीपी के मरीजों को कुछ पता नहीं चल रहा है और वे संक्रमित हो जा रहे हैं.

गली-मोहल्ले से मिल रहे कोरोना संक्रमित

झारखंड में अब गली-मोहल्ले से कोरोना संक्रमित मिलने लगे हैं. इससे संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है. हाल के दिनों में मिले संक्रमितों की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं रही और न ही किसी कोरोना संक्रमित से उनका सीधा संपर्क हुआ है. राजधानी रांची में छह से ज्यादा ऐसे मामले सामने आये हैं.

कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका

झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) फिलहाल इस बात से इनकार कर रहा है. मौजूदा वक्त में राज्य में मिल रहे कोरोना संक्रमितों के अध्ययन के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टर कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जाहिर कर रहे हैं.

छुट्टी से लौटने पर करायी कोरोना जांच

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज करा रहे चारा घोटाला के आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में एएसआई तैनात था. छुट्टी से लौटने के बाद सीधे ड्यूटी पर जाने की बजाय उसने अपनी कोरोना जांच करायी. 6 जुलाई, 2020 को उसमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद से पुलिस महकमा परेशान है.

लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात एएसआई कोरोना संक्रमित

झारखंड पुलिस में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना के एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) समेत 4 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. सोमवार (6 जुलाई) को एएसआइ की कोरोना जांच रिपोर्ट आयी, जिसमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. एएसआइ राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था.

23 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में अब तक 2863 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं. इनमें 2068 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. 6 जुलाई (सोमवार) को 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से छह, देवघर से तीन, गुमला से दो, गिरिडीह से दो, हजारीबाग से एक, कोडरमा से तीन, लोहरदगा से चार, पाकुड़ और पलामू से एक-एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

चार पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव

रांची से पिछले 24 घंटे में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन संक्रमितों में चार पुलिसकर्मी हैं. इनमें तीन पुलिसकर्मी हिंदपीढ़ी थाने के हैं, जबकि चौथा सुखदेवनगर थाने का एएसआइ हैं, जो रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की सुरक्षा में थे. इसके अलावा लोहरदगा से मिले दो संक्रमितों में वहां के सिविल सर्जन भी शामिल हैं.

पूर्वी सिंहभूम से सर्वाधिक 24 नये मरीज

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 55 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम से 24, रांची से 10, सरायकेला से आठ, हजारीबाग से चार, चतरा से तीन, लोहरदगा व कोडरमा से दो-दो और पलामू व लातेहार से एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

55 नये कोरोना मरीज

झारखंड में 6 जुलाई (सोमवार) को 55 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2863 हो गयी है. अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2068 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version