19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 209 नये पॉजिटिव केस सामने आये, लालू प्रसाद की हुई Covid19 जांच

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update, Jharkhand News, Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव के एक सेवादार को फ्लू हो गया है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज के लिए भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समेत उनके आसपास के तमाम लोगों की कोरोना जांच करायी गयी है. शनिवार (25 जुलाई, 2020) को उनके सैंपल लिये गये. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गयी है. कोरोना के 377 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7627 पहुंच गया है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 209 नये पॉजिटिव केस सामने आये

झारखंड में शनिवार (25 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस के संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गयी और 209 नये मामले सामने आये. रात 8 बजे तक की रिपोर्ट में रांची में सबसे ज्यादा 126 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. पलामू में 26, देवघर में 1, पूर्वी सिंहभूम में 4, गिरिडीह में 4, हजारीबाग में 5, रामगढ़ में 6, गढ़वा में 4, सरायकेला में 19, पश्चिमी सिंहभूम में 13 नये केस मिले हैं. शनिवार को रांची में 2, पूर्वी सिंहभूम में 2, धनबाद और रामगढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी.

रांची में मिले 87 कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में शनिवार (25 जुलाई, 2020) को कोरोना के 123 नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 87 राजधानी रांची के हैं. सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में 60 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. पलामू में 26, रामगढ़ में 6 और गढ़वा में 4 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ गये हैं. शनिवार को रिम्स में 1,006 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 873 की रिपोर्ट निगेटिव आयी. 123 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. 10 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

रांची नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए रांची नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा है. रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों को चार जोन में बांटा गया है और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जेल अस्पताल परिसर सहित अन्य जगहों को सैनिटाइज किया जा चुका है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि 53 वार्डों को चार जोन में बांटकर सैनिटाइज किया जा रहा है. करीब 500 लोगों को नगर निगम ने इस काम के लिए प्रशिक्षित किया है. अलग से चार ऑटो माउंटेड मशीन से भी सैनिटाइजेशन हो रहा है.

लालू प्रसाद यादव के सेवादार को फ्लू, राजद सुप्रीमो समेत सभी की हुई कोरोना जांच

लालू प्रसाद यादव के एक सेवादार को फ्लू हो गया है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज के लिए भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री समेत उनके आसपास के तमाम लोगों की कोरोना जांच करायी गयी है. शनिवार (25 जुलाई, 2020) को उनके सैंपल लिये गये. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

झारखंड के 477 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड के 477 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें एक अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारी भी हैं. एक पुलिस उपाधीक्षक, 5 पुलिस निरीक्षक, 41 पुलिस अवर निरीक्षक, 51 सहायक अवर निरीक्षक के अलावा 4 आशु सअनि, एक अवर सचिव, एक प्रधान लिपिक, 36 हवलदार, 265 आरक्षी/चालक, 17 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और 15 गृह रक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

झारखंड के जाने-माने न्यूरो सर्जन सीबी सहाय को हुआ कोरोना

झारखंड ही नहीं देश के जाने-माने न्यूरो सर्जन सीबी सहाय कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को उनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बैंक मैनेजर कोरोना संक्रमित

सिल्ली के पतराहातू स्टेट बैंक के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वह अभी अपने रांची स्थित आवास पर हैं. वह प्रतिदिन रांची से ही बैंक आते हैं. इस बाबत सीओ ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है.

सोमवार से कर्मचारियों की होगी जांच

एचइसी प्रबंधन सोमवार से कर्मचारियों की कोरोना जांच करायेगा. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की मांग पर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है. यूनियन के महासचिव राणा संग्राम सिंह ने सभी कामगारों से एहतियात बरतने की अपील की है.

चांडिल थाना के 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना के 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी थाना में ही पदस्थापित हैं. एक साथ 19 पॉजिटिव मरीज मिलने से चांडिल में हड़कंप मच गया है. प्रशासन थाना को सील करने की तैयारी में है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है. सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

7 मौत, 377 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 377 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7627 पहुंच गया है. 4197 एक्टिव मामले हैं, जबकि 3354 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.

तीन दिनों के लिए बंद

इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के आउटडोर व लैब को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासनिक भवन के अलावा वार्डों को सेनिटाइज किया जायेगा. दूसरी ओर, सीओ रश्मि लकड़ा ने संक्रमित कर्मचारियों के आदर्श नगर और कुंदी स्थित आवास का निरीक्षण किया.

अधीक्षक व उनकी पत्नी संक्रमित

इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला के अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद व उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं, आरोग्यशाला के दो चतुर्थवर्गीय कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद शुक्रवार को आरोग्यशाला परिसर स्थित आइआरएल लैब में कोरोना जांच बंद रही. आरोग्यशाला के आउटडोर भी बंद रहे.

प्रोजेक्ट भवन का दूसरा तल्ला सील

प्रोजेक्ट भवन का दूसरा तल्ला सील कर दिया गया है. कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ऐसा किया गया है. बांस की बैरिकेटिंग कर दूसरे तल्ले पर प्रवेश निषेध कर दिया गया है. इस तल्ले पर पथ निर्माण विभाग के कमरे हैं. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कार्यालय भी है. सोमवार को सेनिटाइजेशन के बाद सभी कार्यालय को खोलने की बात कही गयी है.

महिला बैंककर्मी पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण बैंकों के समय और काम करने के तरीकों में बदलाव की मांग दोबारा जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को एचडीएफसी के अशोकनगर ब्रांच से जुड़ा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. शुक्रवार को शहीद चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की सीनियर महिला बैंककर्मी भी पॉजिटिव पायी गयीं. रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बैंककर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

5229 सैंपल की हुई जांच

24 जुलाई को राज्य भर में 9416 लोगों के सैंपल लिये गये, जिनमें से 5229 सैंपलों की जांच हुई है. अब तक दो लाख 59 हजार 871 सैंपल लिये गये हैं. इनमें से दो लाख 48 हजार 928 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 10943 सैंपल हो गये हैं.

100 मरीज स्वस्थ भी हुए

24 जुलाई को 100 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये. इनमें चतरा से 32, दुमका से चार, पूर्वी सिंहभूम से दो, कोडरमा से 12, लोहरदगा से सात, पलामू से आठ, रांची से 19,सरायकेला से एक, सिमडेगा से 12 और प सिंहभूम से तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

रिम्स में आठ डॉक्टर और नर्स पॉजिटिव

रिम्स में शुक्रवार को आठ डॉक्टर व चार नर्स पॉजिटिव मिले हैं. उधर, इटकी आरोयग्शाला में अधीक्षक, उनकी पत्नी और एक लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित मिले हैं. इस कारण इटकी आरोग्शाला में लैब बंद कर दिया गया. इससे यहां केवल तीन सैंपल की ही जांच हो सकी है. अब अगले तीन दिनों तक लैब बंद रहेगा.

एंबुलेंस नहीं देने पर प्राथमिकी

गढ़वा में कोरोना से शुक्रवार सुबह एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गयी. फोन करने पर भी 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए गढ़वा सीएस डॉ एनके रजक ने संबंधित एजेंसी के खिलाफ गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

371 नये संक्रमित

झारखंड में 24 जुलाई को बोकारो व चतरा से एक-एक, दुमका से चार, पू सिंहभूम से 78, गढ़वा से 57, गिरिडीह से छह, गोड्डा से तीन, गुमला से दो, हजारीबाग से 30, कोडरमा से 17, लोहरदगा से 10, पाकुड़ से दो, रामगढ़ से 25, रांची से 84, सरायकेला से नौ, साहिबगंज से 16 और प सिंहभूम से 11 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

तेजी से बढ़ रहे मामले

जुलाई में संक्रमितों के मिलने की गति बढ़कर 5.56 प्रतिशत हो गयी है. मौजूदा समय में जितने सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से प्रति 100 सैंपल पर पांच से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि जून में यह दर 1.78 प्रतिशत ही थी.

रिकवरी रेट 44.34 प्रतिशत

राज्य में कोरोना से मृत्यु दर एक प्रतिशत हो गयी है. इधर, संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी कम हुई है. 30 जून को राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.66 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 44.34 प्रतिशत हो गयी है.

जुलाई में तेजी से बढ़ा मौत का आंकड़ा

30 जून तक राज्य में कुल 15 संक्रमितों की ही मौत हुई थी, जबकि 24 जुलाई तक मौतों का आंकड़ा 76 पर पहुंच गया. यानी 24 दिनों में कोरोना ने 61 लोगों की जान ले ली. यानी जुलाई में अब तक हर दिन औसतन दो से अधिक संक्रमितों की मौत हुई है.

प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकश

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कोरोना के मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करने की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इलाज में प्लाजमा थेरेपी काफी कारगर है.

तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़े

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अब तक राज्य में कुल 76 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ इससे होनेवाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है.

नये कोरोना संक्रमित

रांची में शुक्रवार (24 जुलाई) को जोड़ा तालाब बरियातू, लक्ष्मी नगर पिस्का मोड़, बहु बाजार, रातू रोड हनुमान मंदिर के पास, पीस रोड लालपुर, एआरटीटीसी बीएसएनएल, सुखदेव नगर, लवली रेसिडेंसी दीपाटोली, ओरमांझी, शिवम अपार्टमेंट, हरमू रोड, कांके, टैगोर हिल रोड, जयप्रकाश नगर बरियातू, नयासराय, न्यू फॉरेस्ट कॉलोनी, डोरंडा, जीवन गली हरिहर सिंह रोड, विकास नगर बैंक कॉलोनी हेहल, इंद्रपुरी रोड नंबर-14, सेक्टर-8 धुर्वा, जयप्रकाश नगर रातू रोड, अशोक नगर रोड नंबर एक, पटेल नगर हटिया समेत अन्य इलाकों से संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा होटवार जेल के बाहर सैप का जवान, एक डीएसपी, एसएसपी ऑफिस व आवास के सात पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन व कांके थाना से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

अब तक 76 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 76 संक्रमितों की जान चली गयी है. 24 जुलाई को सात मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें रांची के तीन, गढ़वा का एक, पूर्वी सिंहभूम के दो और हजारीबाग का एक संक्रमित शामिल है.

7 मौत, 371 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में सात और कोरोना मरीजों की जान चली गयी है. 371 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7621 पहुंच गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें