Coronavirus In Jharkhand Update : बेहतर इलाज के पूर्व सीएम शिबू सोरेन गये दिल्ली, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में होंगे शिफ्ट, रांची से सड़क मार्ग से बोकारो पहुंचे थे गुरुजी

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,174 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 347 हो गया है. 725 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में 21,750 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 10,077 केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 10:37 PM

मुख्य बातें

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1056 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,174 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 347 हो गया है. 725 संक्रमित कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में 21,750 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 10,077 केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना के 1056 नये मामले, 12 की हुई मौत

झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1056 नये मामले मिले हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत भी हुई है. मंगलवार को मिले 1056 नये मामलों में से बोकारो जिला में 68, देवघर में 24, धनबाद में 54, दुमका में 22, पूर्वी सिंहभूम में 141, गढ़वा में 17, गिरिडीह में 30, गोड्डा में 9, गुमला में 17, हजारीबाग में 58, जामताड़ा में 14, खूंटी में 14, कोडरमा में 34, लातेहार में 24, लोहरदगा में 17, पाकुड़ में 8, पलामू में 15, रामगढ़ में 67, रांची में 314, साहिबगंज में 22, सरायकेला में 24, सिमडेगा में 27 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 36 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. दूसरी ओर, राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की जान चली गयी है. मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला में 8, बोकारो में 1, कोडरमा में 1, रांची में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.

बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हुए शिबू सोरेन

मंगलवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गये. भुवनेश्वर- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से शिबू सोरेन को दिल्ली ले जाया गया. वहां से गुरुजी को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गुरुजी को रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल से सड़क मार्ग से बोकारो लाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भी साथ थे. मालूम हो कि शनिवार को शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद शिबू सोरेन को इलाज के लिए रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है.

अब रांची में हो सकेगा एनआईए से संबंधित मामलों की सुनवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के तहत आतंकवादी/ उग्रवादी से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में एक विशेष न्यायालय का गठन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इस संबंध में झारखंड सीएमओ की ओर से जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री ने इस विशेष न्यायालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे शिबू सोरेन

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे. गुरुजी के साथ मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन भी बाेकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. कुछ ही देर में गुरुजी भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम

बेहतर इलाज के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को बोकारो के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में गुरुजी का इलाज चलेगा. इस बीच गुरुजी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोकारो आने की सूचना पर बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. रेलवे स्टेशन में शिबू सोरेन के आगमन को लेकर अलग गेट की व्यवस्था की गयी है. जानकारी है कि शिबू सोरेन के साथ 15 लोग दिल्ली जायेंगे. इसके तहत 9 सुरक्षा कर्मी, 2 अनुसेवक, एक पीए एवं 3 चिकित्सा कर्मी साथ रहेंगे.

बोकारो के लिए शिबू सोरेन हुए रवाना

झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन बोकारो के लिए रवाना हो गये हैं. बोकारो से भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जायेंगे. फिर वहां से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया जायेगा. कुछ देर पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि शनिवार को शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये थे. इलाज के लिए रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए. अब बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे मेदांता अस्पताल

रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रांची के मेदांता अस्पताल पहुंच गये हैं. खबर आ रही है कि शिबू सोरेन को सड़क मार्ग से बोकारो ले जाया जा रहा है. बोकारो से उन्हें भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जायेगा.

गुमला में 108 आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं ने करायी कोरोना जांच

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए मंगलवार को गुमला स्थित रेफरल अस्पताल, बसिया में 108 आंगनबाड़ी सेविका एवं सहियाओं ने कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल दिया है. मालूम हो कि बसिया प्रखंड में सोमवार को देर शाम 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. चारों संक्रमित मरीज संत उर्सुला अस्पताल, कोनबीर नावाटोली में कार्यरत महिला कर्मी हैं. चारों को संत उर्सुला अस्पताल, कोनबीर नावटोली में ही बनाये गये कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. इन 4 संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रखंड में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गयी है.

कुछ देर में बोकारो के लिए निकलेंगे शिबू सोरेन

रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता जायेंगे. रांची के मेदांता से सड़क मार्ग से श्री सोरेन बोकारो पहुंचेंगे. यहां से उन्हें भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया जायेगा.

महिला सिपाही से दुष्कर्म, आरोपी सिपाही गिरफ्तार

जमशेदपुर (श्याम झा) : जिला प्रशासन द्वारा सिदगोड़ा प्रोफेशनल कॉलेज में बनाये गए कोरेंटिन सेंटर में महिला सिपाही के साथ वहां तैनात एक सिपाही ने दुष्कर्म किया. पीड़िता ने मामले की शिकायत सिदगोड़ा थाना में की, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सिपाही अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता महिला सिपाही को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है

रांची से बोकारो होते हुए दिल्ली जायेंगे शिबू सोरेन

बोकारो (बसंत मधुकर) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल से गुड़गांव मेदांत अस्पताल में शिफ्ट होंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. रांची से सड़क मार्ग से वे आज बोकारो पहुंचेंगे और वहां से वे भुवनेश्वर राजधानी से दिल्ली जायेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों ने बोकारो में तैयारियों का जायजा लिया.

गुड़गांव मेदांता में शिफ्ट होंगे शिबू सोरेन

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन बेहतर इलाज के लिए आज दिल्ली जायेंगे. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उन्हें शिफ्ट किया जायेगा. फिलहाल उनका इलाज रांची के मेदांता में चल रहा है.

जमशेदपुर में 147 नये मामले

जमशेदपुर में सोमवार को पॉजिटिव पाये गये 147 लोगों में सीएच एरिया के एक ही परिवार की दो महिला समेत पांच, सीएचसी पटमदा की एक महिला, एमजीएम अस्पताल के एक डॉक्टर, सोनारी की महिला समेत दो डॉक्टर, बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती की दो महिला, सात साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोग, मंत्री के यहां के एक 34 वर्षीय व्यक्ति, मर्सी अस्पताल के एक, सदर अस्पताल की तीन महिला, घाघीडीह जेल के दो, बंगाली पाड़ा जुगसलाई की महिला व 12 साल की बच्ची, सिदगोड़ा थाना के एक, खरकई लिंक रोड बिष्टुपुर के एक डॉक्टर , आम बागान के पास के एक फ्लैट की महिला समेत दो, एमजीएम आइसोलेशन वार्ड के एक डॉक्टर समेत शहर के अन्य क्षेत्र के लोग हैं.

कृषि पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव

रांची के कांके रोड स्थित कृषि भवन के एक उप निदेशक रैंक के अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गये. उन्हें कई दिनों से सर्दी व बुखार थी. इस कारण कार्यालय नहीं आ रहे थे. जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये. सोमवार को कृषि भवन के सभी कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. कृषि भवन को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यालय अब 26 अगस्त को खुलेगा. सोमवार को कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय आ गये थे. बाद में कृषि, भूमि संरक्षण और उद्यान निदेशक ने कार्यालय बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

पुलिसकर्मी ने किया प्लाज्मा डोनेट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत हैं. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन से मेदांता में भर्ती कराया गया है. प्लाज्मा थेरेपी से इनके इलाज को लेकर पुलिसकर्मी लल्लू कुमार यादव ने प्लाज्मा डोनेट किया है. इसके साथ ही शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर लोग प्रार्थना कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे.

राजभवन के 49 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

राजभवन में कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां तैनात जैप व जिला पुलिस के 49 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें जैप-वन के 33 व पुलिस के 16 जवान शामिल हैं. हालांकि राजभवन के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के सभी कर्मियों को शनिवार को ही कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया था. शनिवार को सदर अस्पताल के सहयोग से जैप-वन व पुलिस के जवानों की जांच की गयी.

रिकवरी रेट 67.56 प्रतिशत

झारखंड में रिकवरी रेट 67.56 प्रतिशत हो गया है. हालांकि पिछले सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.73 प्रतिशत रहा है. मरीजों के दोगुना होने की दर 18.88 दिन है. जबकि मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत है.

11848 सैंपल की हुई जांच

झारखंड में सोमवार को 10431 सैंपल लिये गये. वहीं 11848 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक 586443 सैंपल लिये गये हैं और 580489 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 5954 सैंपल है.

हाइकोर्ट से भी मिले संक्रमित

पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची स्थित हाइकोर्ट से भी संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा मोरहाबादी, कांके रोड, डोरंडा, अरगोड़ा व अनगड़ा से भी संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की गयी है.

शिक्षा विभाग के दो कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

शिक्षा विभाग के एमडीआई कार्यालय में दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके कारण कार्यालय को बंद कर सैनिटाइजेशन का काम किया गया. अगले दिन भी आधे से कम लोगों को ही आने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर कृषि निदेशालय में भी एक कर्मी पॉजिटिव मिले हैं. जिसके कारण कार्यालय बंद कर दिया गया.

889 संक्रमित हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटे में झारखंड में 889 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 145, गिरिडीह से 101, रांची से 82, धनबाद से 71, पलामू से 68, देवघर से 61, बोकारो से 59, हजारीबाग से 28,खूंटी से सात, कोडरमा से 17,लातेहार से 72,लोहरदगा से 20,पाकुड़ से 12, रामगढ़ से 17, सरायकेला से 40,सिमडेगा से 36,साहिबगंज से 23, प सिंहभूम से 12, गढ़वा से छह,गोड्डा से छह, गुमला से पांच, दुमका से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं.

रांची से 160 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 940 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें बोकारो से 32, चतरा से 28, देवघर से आठ, धनबाद से 74, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 147, गढ़वा से 42, गिरिडीह से 80, गोड्डा से पांच, गुमला से 11, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 16, खूंटी से 21, कोडरमा से 64, लातेहार से तीन, लोहरदगा से पांच, पाकुड़ से छह, पलामू से 16, रामगढ़ से 39, रांची से 160, साहिबगंज से 24, सरायकेला से 16, सिमडेगा से छह व पश्चिमी सिंहभूम से 93 नये पॉजिटिव मिले हैं.

940 नये संक्रमित मिले, 15 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर 15 मरीजों की मौत हो गयी . जमशेदपुर में 10, दुमका में दो, रांची, धनबाद व कोडरमा में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कुल 335 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 940 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक 31118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें 21025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 9758 है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version