Loading election data...

Coronavirus In Jharkhand Updates : 52 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या, 37550 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

Coronavirus In Jharkhand Updates : झारखंड में कोरोना संक्रमण के 1,553 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,620 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 482 हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1366 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 37,550 पहुंच गयी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14,588 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2020 8:40 AM
an image
सोमवार को 1553 नये मामले मिले

झारखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1553 नये मामले मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 54, चतरा में 7, देवघर में 74, धनबाद में 34, दुमका में 20, पूर्वी सिंहभूम में 495, गढ़वा में 24, गिरिडीह में 36, गोड्डा में 7, गुमला में 6, हजारीबाग में 100, जामताड़ा में 5, खूंटी में 26, कोडरमा में 23, लातेहार में 11, लोहरदगा में 10, पलामू में 50, रामगढ़ में 134, रांची में 337, साहिबगंज में 8, सरायकेला में 15, सिमडेगा में 20 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 57 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,620 हो गयी है.

राज्य में 1366 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

सोमवार को राज्य में 1366 लोग कोरोना को मात दिये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 37,550 पहुंच गयी है. सोमवार को ठीक हुए लोगों में से बोकारो जिला में 190, देवघर में 20, धनबाद में 30, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 107, गढ़वा मे 50, गिरिडीह में 89, गोड्डा में 5, गुमला में 35, हजारीबाग में 66, जामताड़ा में 11, खूंटी में 58, कोडरमा में 48, लातेहार में 44, लोहरदगा में 20, पाकुड़ में 7, पलामू में 54, रामगढ़ में 72, रांची में 286, साहिबगंज में 3, सरायकेला में 85, सिमडेगा में 1 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 78 लोगों ने कोरोना को एक दिन में मात दी है.

12 लोगों की हुई मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 482 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला में 6, रांची में 3, सरायकेला में 1, पश्चिमी सिंहभूम में 1 और देवघर जिला में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.

बिशुनपुर में 7 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के 7 कोरोना संक्रमित सोमवार को ठीक होकर अपने-अपने घर चले गये. इसमें 4 महिला एवं 3 पुरुष हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. कोरोना स्पेशल केयर सेंटर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 16 संक्रमितों का इलाज चल रहा था, जिसमें 7 लोग रिकवर हो गये हैं.

सीआइडी इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता की कोरोना से मौत
Coronavirus in jharkhand updates : 52 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या, 37550 लोग हो चुके हैं स्वस्थ 2

सीआइडी में अभियोजन कोषांग प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. उन्हें रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी. इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता खुशमिजाज अधिकारी थे. उनके निधन पर उनके सहयोगियों साथियों ने शोक जताया है.

रांची में कोरोना संक्रमण दर 10.9 प्रतिशत

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों की मानें, तो छह सितंबर को रांची में कोरोना संक्रमण दर बढ़ कर 10.09 फीसदी तक पहुंच गयी है. 25 अगस्त को संक्रमण की दर 7.85 फीसदी थी. यानी बीते 13 दिनों में संक्रमण दर में 2.24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. यह चिंता की बात है.

रिम्स में रोजाना 250 ऑक्सीजन सिलिंडर की हो रही खपत

गंभीर कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में ऑक्सीजन थेरेपी कारगर है. यही कारण है कि रांची के रिम्स में सामान्य ऑक्सीजन व हाइ फ्लो ऑक्सीजन के जरिये संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में रिम्स में प्रतिदिन 250 ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत हो रही है, जबकि पहले मुश्किल से 50 ऑक्सीजन सिलिंडर की ही खपत होती थी.

शिबू सोरेन को अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी

कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद पूर्व सीएम शिबू सोरेन को अस्पताल से छुट्टी दे दी है. पहले उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था. सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की सलाह के बाद श्री सोरेन को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल रेफर किया गया था. वहां 26 अगस्त से उनका इलाज चल रहा था.

11 लाख कोरोना सैंपल की हुई जांच

झारखंड में अभी तक 11,05,764 लोगों के सैंपल की जांच हो गयी है, जिसमें से 10,54,701 लोग निगेटिव आये हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 51,063 पहुंच गयी है. रविवार को 13,057 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 11,811 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 1,246 संक्रमित पाये गये हैं.

झारखंड का रिकवरी रेट 70.86 फीसदी

झारखंड का रिकवरी रेट फिर गति पकड़ने लगा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े की मानें तो वर्तमान समय में रिकवरी रेट 70.86 फीसदी पहुंच गया है. देश का रिकवरी रेट 77.32% है. सात दिन में ग्रोथ रेट 4.13% पहुंच गया है. वहीं, राहत की बात यह है कि मृत्यु दर 0.91% है.

शिबू सोरेन ने कोरोना को दी मात, दिल्ली में ही रहेंगे

झमुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. उन्हें रविवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. कोरोना संक्रमित होने के बाद श्री सोरेन 10 दिनों से मेदांता में भर्ती थे. श्री सोरेन फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे और कुछ दिनों बाद रांची लौटेंगे. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया की गुरुजी स्वस्थ हैं.

1854 संक्रमित हुए स्वस्थ

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच झारखंड के लिए राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 1,854 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वालों में सबसे ज्यादा रांची के 708 लोग हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के 328, बोकारो के 159, रामगढ़ के 116, प सिंहभूम 93, हजारीबाग 69, पलामू 64, कोडरमा 59, सिमडेगा 57, गढ़वा 46, खूंटी 33, गिरिडीह 22, सरायकेला व देवघर के नौ-नौ, साहेबगंज के सात, दुमका के सात व धनबाद के सात, चतरा व पाकुड़ के एक-एक लोग स्वस्थ हुए हैं.

झारखंड में कुल 469 की मौत

झारखंड में रविवार को कोरोना से सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम से चार, रांची से दो व साहेबगंज से एक संक्रमित शामिल है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 469 हो गयी है.

झारखंड में कुल कोरोना संक्रमित 51063

नये संक्रमितों के मिलने से झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51063 हो गयी है. एक्टिव केस 14410 हो गया है. झारखंड में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 36184 पहुंच गयी है.

रांची में सर्वाधिक 349 नये मरीज

झारखंड में रविवार को कोरोना के 1,246 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें रांची में सबसे ज्यादा 349 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद पश्चिमी सिंहभूम में 110, पूर्वी सिंहभूम में 102, बोकारो में 97, सरायकेला में 94, रामगढ़ में 88, हजारीबाग में 71, गढ़वा में 68, देवघर में 47,चतरा 41, गिरिडीह में 39, खूंटी में 26, धनबाद में 24, गुमला में 15, लातेहार में 14, जामताड़ा में 13, सिमडेगा में 11 व पलामू में 11, दुमका में सात, साहेबगंज में सात, गोड्डा में पांच, कोडरमा में चार, पाकुड़ में दो, लोहरदगा में एक संक्रमित मिला है.

1246 नये संक्रमित, सात की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1246 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51063 हो गयी है. सात संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 469 हो गया है. 1854 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14410 हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version