Coronavirus In Jharkhand Update : 54 हजार से अधिक झारखंड में पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 39 हजार से अधिक लोग हुए ठीक
Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में मंगलवार को 1858 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 1584 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत कोराेना से हो चुकी है. मंगलवार को मिले 1858 नये कोरोना संक्रमितों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 54,502 पहुंच गयी है. वहीं 39,134 लोग अब तक काेरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण 494 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 14,874 हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...
कोरोना संक्रमण के 1858 नये मामले मिले
झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1858 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 54,502 मामले मिल चुके हैं. मंगलवार को मिले 1858 नये कोरोना संक्रमितो में से बोकारो जिला में 335, देवघर में 30, धनबाद में 16, दुमका में 17, पूर्वी सिंहभूम में 479, गढ़वा में 15, गिरिडीह में 35, गोड्डा में 10, गुमला में 11, जामताड़ा में 4, खूंटी में 81, लातेहार में 17, लोहरदगा में 3, पाकुड़ में 10, पलामू में 28, रामगढ़ में 165, रांची में 93, साहिबगंज में 7, सरायकेला में 248, सिमडेगा में 127 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 127 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
1584 लोग हो चुके हैं ठीक
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1584 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कुल 39,134 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. मंगलवार को स्वस्थ हुए लोगों में से बोकारो जिला में 65, चतरा में 33, देवघर में 30, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 182, गढ़वा में 65, गिरिडीह में 78, गोड्डा में 11, गुमला में 16, जामताड़ा में 29, खूंटी में 37, कोडरमा में 38, लातेहार में 29, लोहरदगा में 29, पाकुड़ में 38, पलामू में 84, रामगढ़ में 52, रांची में 622, साहिबगंज में 15, सरायकेला में 45, सिमडेगा में 12 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 111 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
10 लोगों की हुई मौत
राज्य में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 10 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 494 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जिन 10 लोगों की मौत हुई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम जिला में 5, गोड्डा में 1, रांची में 2 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 2 लोगों की मौत हो गयी है.
बड़कागांव में एक दिन में 36 कोरोना संक्रमित मिले
हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद के नेतृत्व में सप्ताह जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मंगलवार को बड़कागांव के 4 गांवों में कोविड-19 की जांच शिविर लगायी गयी. इसमें से बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र, सूर्य मंदिर, अंबाजीत एवं उरीमारी में शिविर लगाया गया. इन केंद्रों में कुल 490 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 36 लोग पॉजिटिव पाये गये. स्वास्थ्य कर्मी नवीन कुमार ने बताया कि 22 अगस्त से 5 सितंबर तक 4452 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिसमें 97 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था, जो अब बढ़कर संक्रमितों की संख्या 133 हो गयी. चिकित्सा प्रभारी बीएन प्रसाद ने बताया कि सप्ताह जन स्वास्थ्य सर्वे अभियान के तहत 3 दिनों तक प्रत्येक घरों में वृद्ध लोगों की जांच की जायेगी. इसमें बीपी, शुगर, सर्दी, खांसी की जांच की जायेगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें. दूसरी ओर, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन प्रवीण झा ने बताया कि विभाग में बैंक के सारे पदाधिकारियों एवं कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया. इसमें एक कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. एक बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण 9 सितंबर को बैंक ऑफ इंडिया परिसर को सेनिटाइज किया जायेगा.
कोडरमा के 35 स्थानों पर विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन
कोडरमा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया. इसके तहत 35 स्थानों पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्राथमिक लक्षण वाले, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए सभी लोग इस विशेष कोरोना जांच शिविर में अपनी जांच जरूर करायें. इधर, 80 वन कर्मियों और कार्यालय सहायकों का कोरोना टेस्ट कराया गया. सभी के टेस्ट निगेटिव आये हैं. इस दौरान कोडरमा डीसी न कहा कि सकारात्मक सोच से सही समय पर जांच और इलाज शुरू होने से कोविड-19 बीमारी से जंग जीता जा सकता है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में मंत्री बादल पत्रलेख नहीं हो पायेंगे शामिल
झारखंड सरकार में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे. मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 30 अगस्त, 2020 को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से होम कोरेंटिन में हैं. होम आइसोलेशन को 14 दिन पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में चिकित्सीय सलाह व वर्तमान कोविड-19 नियंत्रण के नियमों को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में
शिरकत नहीं कर पायेंगे.
संक्रमितों के लिए रिम्स में बढ़ेगा बेड
कोरोना मरीजों के लिए रिम्स में बेड बढ़ायी जायेगी. इसे लेकर उपायुक्त ने रिम्स के एडिशनल डायरेक्टर व सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक की थी. इसमें डीडीसी व सिविल सर्जन भी उपस्थिति थे. एडिशनल डायरेक्टर और सुपरिटेंडेंट से उपायुक्त ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए जल्द से जल्द बेड की संख्या बढ़ायी जाये.
कोरोना से युवक की मौत
गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में इलाज के दौरान एक 32 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी. मेहरमा अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक नहीं होने पर उसे रांची ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया. वह 2 दिनों से मेहरमा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती था. इस कारण मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आगामी 10 सितंबर तक बंद किया गया है, लेकिन आपातकालीन सेवा जारी रहेगी.
रांची के सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी है. राजधानी रांची के सिविल सर्जन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
रिकवरी रेट 71.36 प्रतिशत
झारखंड के रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है. देश का रिकवरी रेट 77.32% है. झारखंड का 71.36% है. मरीजों का पिछले सात दिनों में ग्रोथ रेट 3.5% है. सात दिनों में दोगुने होने की दर 21.01 दिन हो गया है. वहीं मृत्यु दर 0.91% है.
बिजली बोर्ड के 18 कर्मी संक्रमित, 13 तक सील
झारखंड बिजली बोर्ड के मुख्यालय में 18 कर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इस कारण फिर से कार्यालय को 13 सितंबर तक के लिए सील कर दिया गया है. इससे पहले भी कारोना संक्रमित मिलने पर कार्यालय को बंद किया गया था. कार्यालय अब 14 सितंबर को खुलेगा. ज्ञात हो कि एक व दो सितंबर को बिजली बोर्ड मुख्यालय में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था, जिसमें 365 लोगों के सैंपल लिये गये थे. इनमें 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. ऊर्जा विकास निगम के जीएम(कार्मिक) सुनील दत्त खाखा ने एक आदेश जारी कर कहा है कि इस दौरान पदाधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में बने रहेंगे.
जांच में निकले 77 संक्रमित
रांची में कोविड-19 के जांच के लिए सदर अंतर्गत आठ स्थानों पर बनाये गये स्टैटिक जांच केंद्र पर सोमवार को कुल 839 सैंपल एकत्र किये गये. जिसमें 77 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 762 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 47 लोगों के सैंपल जमा किये गये.
इंसीडेंट कमांडर संक्रमित
रांची के रिसालदार बाबा कोविड सेंटर के इंसीडेंट कमांडर व जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गये. राजधानी रांची में रातू रोड, मोरहाबादी, डोरंडा, कांटा टोली से भी नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
1366 संक्रमित हुए स्वस्थ
झारखंड में सोमवार को 1366 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो के 190, देवघर के 20,धनबाद के 30, दुमका के 17, पूर्वी सिंहभूम के 107, गिरिडीह के 89,गढ़वा के 50, गोड्डा के पांच, हजारीबाग के 66,जामताड़ा के 11, खूंटी के 58,कोडरमा के 48, लातेहार के 44, लोहरदगा के 20, पाकुड़ के सात, पलामू के 54,रामगढ़ के 72, रांची के 286, साहिबगंज के तीन, सरायकेला के 85,सिमडेगा के एक और पश्चिमी सिंहभूम के 78 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
रांची से 337 नये कोरोना मरीज
बोकारो से 54, चतरा से सात, देवघर से 74, धनबाद से 30, दुमका से 20, पूर्वी सिंहभूम से 495, गढ़वा से 24, गिरिडीह से 36, गोड्डा से सात, जामताड़ा से पांच, हजारीबाग से 100, खूंटी से 26,कोडरमा से 23, लातेहार से 11, लोहरदगा से 10, पलामू से 50, रामगढ़ से 134, रांची से 337,साहिबगंज से आठ, सरायकेला से 15, सिमडेगा से 20 व पश्चिमी सिंहभूम से 57 संक्रमित मरीज मिले हैं.
झारखंड में 482 की मौत
झारखंड में कोरोना संक्रमण से अब तक 482 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में अबतक 52620 पॉजिटिव मिल चुके हैं. अबतक 37550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 14588 हैं.
झारखंड में 25645 लोगों की हुई कोरोना जांच
झारखंड में सोमवार को कोरोना के 25645 टेस्ट हुए. इनमें 1553 संक्रमित मिले हैं, जो कुल टेस्ट का 6.05 प्रतिशत है. कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गयी है. इसमें जमशेदपुर के छह, रांची के तीन, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम व देवघर के एक-एक मरीज की मौत हो गयी है.
12 की मौत, 1553 नये संक्रमित
झारखंड में सोमवार को कोरोना के 1553 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52620 हो गयी है. 12 संक्रमितों की मौत हो गयी. कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 482 हो गया. पिछले 24 घंटे में 1366 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 37550 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस 14588 हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra