लाइव अपडेट
3 जुलाई को 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सबसे ज्यादा 27 लोग रांची में
झारखंड में 3 जुलाई को 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 27 लोग रांची में कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम में 12, कोडरमा में 8, गढ़वा, दुमका एवं गिरिडीह में 3-3 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, तो लातेहार और पलामू में ऐसे लोगों की संख्या 2-2 है. इस तरह राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2694 हो गयी है.
कोरोना के संक्रमण से मुक्त एकमात्र जिला जामताड़ा
झारखंड में कोरोना के संक्रमण से मुक्त एकमात्र जिला है जामताड़ा. यहां कुल 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इनमें से 26 प्रवासी थे. सभी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस तरह प्रदेश के 24 जिलों में जामताड़ ही ऐसा जिला है, जहां इस वैश्विक महामारी का कोई मरीज अब नहीं रह गया है.
पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 400 कोरोना पॉजिटिव केस
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 400 पहुंच गयी है. यह राज्य के किसी एक जिला में कोरोना संक्रमण की सबसे ज्यादा संख्या है. कुल संक्रमित लोगों में 287 प्रवासी हैं. अब तक इस जिला के 228 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बावजूद इसके सबसे ज्यादा 172 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं. इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पाकुड़ में ड्रोन से कंटेनमेंट जोन की निगरानी
झारखंड के पाकुड़ जिला में कंटेनमेंट जोन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है. डीसी ने बताया है कि कंटेनमेंट जोन को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. हर रास्ते पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है.
Tweet
हजारीबाग में 3 प्रवासी निकले कोरोना पॉजिटिव
हजारीबाग में 3 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये सभी प्रवासी हैं. दो लोग गुजरात तथा एक व्यक्ति रांची से यहां आये थे. सभी को होम कोरेंटिन किया गया था. अब इन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कोविड19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.
Tweet
साहिबगंज के जंगलपाड़ा में बना कंटेनमेंट व बफर जोन
साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड के जंगलपाड़ा में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाया गया है. डीसी ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव तथा रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सभी एहतियाती कदम उठा रहा है. मेडिकल जांच तथा स्क्रीनिंग कर सैंपल कलेक्ट किये जा रहे हैं.
Tweet
पलामू में कोरोना के 8 नये केस
पलामू जिले के हरिहरगंज में कोरोना के 8 नये मामले सामने आये हैं. इनमें पांच स्वास्थ्यकर्मी हैं, जबकि शेष तीन अन्य लोग हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.
साहेबगंज के उधवा में कंटेनमेंट जोन
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए साहेबगंज जिला प्रशासन द्वारा उधवा प्रखंड के जंगलपाड़ा में कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन बनाया गया है. इस दौरान सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. मेडिकल जांच एवं स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं.
Tweet
109 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 109 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2634 हो गई है. राज्यभर में अब तक 1988 मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 631 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 15 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
जमशेदुर से सर्वाधिक 45 संक्रमित
झारखंड के 18 जिलों से पिछले 24 घंटे में 99 नये कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. पूर्वी सिंहभूम से 45, कोडरमा-पलामू से 8-8, चतरा-गिरिडीह से 7-7, रांची, धनबाद, हजारीबाग व लातेहार से 3-3, साहेबगंज, खूंटी व देवघर से 2-2, गढ़वा, गोड्डा, सरायकेला, लोहरदगा, दुमका व रामगढ़ से 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं.
Saroj khan Death, Live Updates: मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का मुंबई में निधन, पढ़िए बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के इमोशनल पोस्ट
तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज
देश के मुकाबले झारखंड कोरोना से जंग तेजी से जीत रहा है. स्वस्थ होने वालों की दर तेजी से बढ़ रही है. राज्यभर में कोरोना के 2622 मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 1988 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पतालों से छुट्टी के बाद अपने घर लौट चुके हैं.
रांची से तीन कोरोना संक्रमित
रांची जिले में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में रांची से तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें कोकर, अरगोड़ा व बेड़ो से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
सुशांत सिंह राजपूत संग अंकिता लोखंडे का वो गाना जो कभी रिलीज ही नहीं हुआ, VIDEO
रैफ के जवान भी कोरोना पॉजिटिव
पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले 24 घंटे में 45 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 20 रैफ के जवान भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्यभर में 620 कोरोना के मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कोरोना के 99 नये केस
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 99 नये मामले सामने आये हैं. 57 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्यभर में अब तक 2622 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. 1988 संक्रमित अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
जमशेदपुर में 45 नये मामले
जमशेदपुर में कोरोना के 45 नये मामले सामने आये हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि 30 मई को भी यहां 43 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे.
CBSE Board Class 10th, 12th Exam Result 2020 Date Updates : एग्जाम को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात, जानिए
1988 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ
झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अच्छी खबर ये हैं कि संक्रमित मरीज कोरोना को तेजी से मात दे रहे हैं और अपने घर लौट रहे हैं. राज्यभर में अब तक 2622 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 1988 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 15 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.