Coronavirus in Jharkhand : गुमला : गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के 6 संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने सिसई क्षेत्र को मिनी कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया है. इसी को देखते हुए सोमवार (3 अगस्त, 2020) को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास एवं रहमत नगर सील कर दिया गया. वहीं, आगामी 5 अगस्त तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान आकस्मिक कार्यों को छोड़ अन्य कार्य नहीं होंगे.
सीओ सुमंत तिर्की ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 6 पहुंच गयी है. शनिवार (1 अगस्त, 2020) को 4 प्रखंड कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमेें एक महिला कर्मी रहमत नगर की है. वहीं, रविवार (2 अगस्त, 2020) को 2 अन्य लोगों जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है.
Also Read: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर, 36 घंटे में TMH से निकलीं 11 लाशें, 12 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत
प्रखंड कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं रहमत नगर को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया है. प्रखंड कार्यालय को आम लोगों (कार्यों) के लिए 5 अगस्त तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. विशेष परिस्थिति वाले आकस्मिक कार्यों को छोड़ कर सभी कार्य बंद रहेंगे.
वहीं, मंगलवार (4 अगस्त, 2020) को प्रखंड सह अंचल कार्यालय और परिसर, बीडीओ आवास, रहमत नगर, रेफरल अस्पताल, सिसई एवं पुसो थाना क्षेत्र को सैनिटाइज किया जायेगा. इधर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सील करने के दौरान सीओ सुमंत तिर्की और चिकित्सा प्रभारी डॉ नमिता लकड़ा भी मौजूद थे.
घाघरा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. सोमवार (3 अगस्त, 2020) को घाघरा से 5 कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसमें घाघरा थाना के 2 एसआई, 2 कर्मचारी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकला. पांचों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उन्हें घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया. यहां बता दें कि 31 जुलाई, 2020 को 2 पशु तस्कर को घाघरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसमें से एक तस्कर कोरोना पॉजिटिव था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वही संक्रमित मरीज से संक्रमण फैला है.
Posted By : Samir Ranjan.