Loading election data...

Coronavirus in Jharkhand Update News : झारखंड में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर, शनिवार को एक भी मरीज की नहीं हुई मौत, 4 हजार के करीब एक्टिव केस

Coronavirus in Jharkhand Update News (रांची) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच शनिवार को एक अच्छी खबर सुनने को मिली. यह पहली बार है जब शनिवार (12 जून, 2021) को कोरोना से राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, शनिवार को राज्य में कुल 239 नये संक्रमित मिले हैं जबकि 493 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में सिर्फ 8 जिले ऐसे रहे जिनमें 2 अंकों में कोरोना संक्रमित मिले हैं. वर्तमान में राज्य में 3966 एक्टिव केस बचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 3:57 PM

Coronavirus in Jharkhand Update News (रांची) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच शनिवार को एक अच्छी खबर सुनने को मिली. यह पहली बार है जब शनिवार (12 जून, 2021) को कोरोना से राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, शनिवार को राज्य में कुल 239 नये संक्रमित मिले हैं जबकि 493 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में सिर्फ 8 जिले ऐसे रहे जिनमें 2 अंकों में कोरोना संक्रमित मिले हैं. वर्तमान में राज्य में 3966 एक्टिव केस बचे हैं.

शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 51, रांची में 27, चतरा में 20, गुमला में 18, कोडरमा में 13, लातेहार और धनबाद में 12-12 एवं रामगढ़ जिले में 10 नये काेरोना संक्रमित मिले हैं. सरायकेला जिले में एक बार फिर कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है जो राहत की बात है.

झारखंड में एक्टिव केस की संख्या घट कर 3966 हो गयी है. वहीं, अब तक कोरोना के कारण राज्य में 5082 लोगों की मौत हुई है. 3,43,308 लोग कोरोना संक्रमित हुए और 3,34,256 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हुए. राज्य में अब तक 90,74,833 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 90,66,227 सैंपल की जांच हुई है. अभी बैकलॉग में 8606 सैंपल है.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में Complete Lockdown का कैसा है नजारा, सड़कों पर है सन्नाटा या रफ्तार से दौड़ रही हैं गाड़ियां, देखिए तस्वीरें
राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर अब भी देश से अधिक

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 7 दिनों में देश में मौत की दर 1.20 फीसदी है, जबकि झारखंड में यह 1.48 फीसदी है. यह तब है जब झारखंड में एक भी मौत शनिवार को नहीं हुई. कोरोना ग्रोथ रेट देश का 0.22 फीसदी और झारखंड में यह 0.09 फीसदी है. इसी तरह रिकवरी देश का 95.10 फीसदी और झारखंड का 97.36 फीसदी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version